दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है पटना बिहार में सबसे बड़ी कोचिंग खान G.S रिसर्च सेंटर और सबसे बड़ी लाइब्रेरी चलाने बाले खान सर के बारे में ! खान सर का जन्म गोरखपुर उतरप्रदेश में हुआ था इन्होने अपने 12th तक की स्कुल एजुकेशन गोरखपुर से ही कम्प्लीट की उसके बाद यह ग्रेजुएशन करने इलाहाबाद युनिवर्सिटी आ गए !
जब यह 12th क्लास में थे तो इन्होने A ट्रिपल इ की तैयारी की थी क्योंकि एग्जाम की एक रात पहले इन्होंने काफी देर तक पढ़ाई की थी इसलिए ये एग्जाम के दिन सोते ही रह गए थे ! दोस्तों खान सर बचपन से ही पढ़ाई में बहुत इंटेलिजेंट थे अगर देखा जाए तो वो एक आल राउंड स्टूडेंट थे उनका कोई पर्टिकुलर सब्जेक्ट नही था बल्कि उन्हें हर सब्जेक्ट में इंट्रस्ट था !
उन्हें बचपन से ही अलग अलग फिल्ड की नॉलेज लेने के मजे आते थे इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते है की उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पीसीएम से कम्प्लीट की है जबकि वे अपने कोचिंग सेंटर में GS पढ़ाते है ! अपने कोलेज टाइम पर खान सर स्टूडेंट यूनियन में बहत एक्टिव रहते थे अपने फाइनल इयर में वे इलाहाबाद युनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन के लीडर भी थे जहाँ पर स्टूडेंट की मांगों को पूरा कराने के चक्र में उन्हें तीन बार जेल भी जाना पड़ा था !
खान सर का जन्म तो UP में हुआ था लेकिन उनका ननिहाल बिहार में था जहाँ वे बचपन से ही काफी आया जाया करते थे जिसे उनके अंदर बिहार के प्रति अलग ही प्यार है अपने स्कुल व कोलेज के टाइम पर बिहार का इतिहास पढ़ने पर वे बिहार से काफी प्रभावित थे वे कहते है की बिहार में कुछ तो ऐसी बात है जिससे यहाँ पर आर्य भट्ट , चाणक्य ,चन्द्रगुप्त की तरह हजारों महान लोग पैदा हुए है !
बिहार की हिस्ट्री जानने के बाद खान सर को इस बात का बड़ा दुःख है की बिहार जैसी महान भूमि ने अपना सम्मान खो दिया है इसलिए वे अपने कोचिंग में स्थित बच्चों से कहते है की हम सब को मिलकर पुराना मगध बनाना है बिहार को उसका खोया हुआ सम्मान वापिस दिलाना है ! मैं आपको अपने बारे में बताऊं तो में थोड़ा देश भक्त टाइप का आदमी हूँ में हिन्दुस्तानी होने में विलिव करता हूँ नाकि हिन्दू मुस्लिम होने में !
मैंने खान सर की बहुत सारी विडियो रेगुलर देखी मुझे इनकी एक चीज सबसे ज्यादा पसंद आई इनके पढ़ाने के तरीके के अलावा भी उससे ज्यादा इनका हिन्दू मुस्लिम में भेद न करना हिन्दुस्तानी होने पर जोर देना ! खान सर अपने कोचिंग सेंटर में ईद , दिवाली , दशहरा , क्रिसमिस , होली रक्षाबंधन , छठी पूजा सब बड़े धूमधाम से मनाते है मुस्लिम होने के बाबजूद वे हिन्दू , सिक्ख , इसाई सबके त्योहारों को मनाते है
वह अपने कोचिंग सेंटर के बच्चों को भी यही सिखाते है की हमें हिन्दू , मुस्लिम ,सिक्ख इसाई नही बल्कि हिन्दुस्तानी होना चाहिए ! मैं अपना पर्सनल बताऊं तो APJ अब्दुल कलाम के बाद यह दुसरे ऐसे मुस्लिम भाई है जिनसे में इतना प्रभावित हुआ हूँ ! अपने इस सर्व धर्म प्रधान और अपने हिन्दुस्तानी होने की विचारधारा की बजह से कुछ विशेष समुदायों के लोगों ने 11मई 2019 को इनकी पटना स्थित कोचिंग सेंटर पर जबर्दस्त बमबारी कर दी थी !
हुआ यह था की खान सर अपने कोचिंग सेंटर में हर त्योहारों को चाहे वो हिन्दू का हो , मुस्लिम , सिक्ख , इसाई किसी का भी हो बड़े धूमधाम से मनाते है ! सक्रांत के दिन खिचड़ी का त्योहार होता है खान सर ने अपने कोचिंग सेंटर में बड़ी मात्रा में दही चूड़े का इंतजाम किया ! विकलांग बच्चों को खुद के हाथों से खिचड़ी खिलाई और बड़े धूमधाम से इसे मनाया !
तब से कुछ धार्मिक समुदाय के द्वारा उनके पास धमकी बाले काल आने लगे की आप मुस्लिम होकर हिन्दुओं के त्योहारों में इंटरफेयर मत करिए इस बीच कोई छेड़खानी मत करिए लेकिन खान सर इसे इग्नोर करते रहे जब खान सर ने सरस्वती पूजा का त्यौहार भी बच्चों के साथ बड़े धूमधाम से बनाया तो धार्मिक समुदायों ने साफ़ कह दिया की हम आप से इसका बदला लेंगे ,
अब आपको पटना छोड़कर जाना पड़ेगा और इस बात का बदला लेने के लिए 11 मई 2019 को सुबह 9:45 में 15-20 लड़के हॉकी ,बैट , बारूद आदि के साथ कोचिंग सेंटर में घुसे CCTV कैमरा , LED , ललेपटॉप जो भी उन्हें मिला उन्होंने सब तोड़फोड़ दिया साथ ही स्टाफ और टीचरों को भी बुरी तरह पीट दिया और जाने से पहले उन्होंने 5-7 बम भी फोड़ दिए ताकि दहशत का माहौल क्रिएट हो जाए लेकिन खान सर कहाँ रुकने बाले थे
उन्होंने अगले ही दिन अनाउंसमेंट कर दिया की आप चाहे हमारी जान ले लें , आप चाहे हमे मार डालें लेकिन हम बच्चों को पढ़ाना नही छोड़ेंगे ! असल में खान सर ने पटना में एजुकेशन को इतना सस्ता कर दिया है की और कोचिंग सेंटर को बड़ा नुक्सान होता है ! इन हमलों के पीछे दुसरे कोचिंग सेंटर बालों का भी हाथ माना जाता है !
आप खान सर के कोचिंग सेंटर खान G.S रिसर्च सेंटर की लोकप्रियता को इस बात से भी समझ सकते है की खान सर अपने एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाते है लेकिन उनकी उसी क्लास का लाइव सेशन 10-12 कोचिंग सेंटर में चलता है जहाँ सिर्फ एक बैच में लगभग 2000 बच्चे होते है यानिकी खान सर अपने एक बैच में लगभग 20 हजार बच्चों को एक साथ पढ़ाते है लाइव क्लासेज के थ्रू !
उनकी क्लास में सीटें कम पड़ जाती है तो बच्चे पीछे खड़े होकर कई घंटों तक पढ़ाई कर लेते है ! खान सर ने खान G.S रिसर्च सेंटर को बिहार का सबसे बड़ा कोचिंग सेंटर बना दिया है ! खान सर का मेंन फोकस इस बात पर होता है की टेक्नोलोजी का यूज करके बच्चों को ज्यादा प्रेक्टिकल तरीके से समझाया जाए ज्यादा से ज्यादा टोपिक्स को विडियो के माध्यम से समझाया जाए और शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा सस्ता किया जाए !
खान सर के पढ़ाने का तरीका इतना इंटरटेनिंग व मोटीवेटिंग है की उनकी क्लास में लगभग 100% बच्चों की प्रजेंट्स होती है ! अब हम बात करेंगे सम इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स ऑफ़ खान सर ! खान सर गोरखपुर UP से है लेकिन उन्होंने कोचिंग के लिए बिहार चुना क्योंकि वे बिहार में एजुकेशन को बहुत सस्ता करना चाहते है उनका मानना है की शिक्षा उस शेरनी का दूध है इसे जिसने भी पिया वो दहाड़ा है !
खान सर अपने स्टूडेंट लाइफ में बिहार के इतिहास से बहुत प्रभावित थे उनका मानना है की बिहार का पूरे भारत में सबसे गोरवशाली इतिहास रहा है लेकिन बिहार अपना मान सम्मान खो चूका है ! इस सम्मान को फिर से बापिस लाने की जरूरत है जोकि शिक्षा के माध्यम से संभव हो सकता है ! उनका मानना है की बिहार को पुराने मगध जितना सम्मान दिलाना है.
आपको बता दूँ की बिहार को हमारे भारतीय इतिहास में मगध के नाम से जाना जाता था मगध भारत वर्ष का सबसे शिक्षित सम्पन , ताकतवर और महान सम्राज्य था ! खान सर का यूट्यूब चैनल खान G.S सेंटर एक साल के अंदर 1 मिलियन स्बसकराईबर क्रॉस कर गया ! असल में यह एक साल में नही बल्कि 5 महीने में ही क्रोस कर गया क्योंकि स्टार्टिंग की कुछ विडियो डालने के बाद बीच के सात महीने खान सर ने कोई भी विडियो नही डाली थी.
आज जबकि यह विडियो में रिकॉर्ड कर रहा हूँ आज के ही दिन उन्होंने युट्यूब चैनल पर 1 मिलियन स्बसकराईबर कम्प्लीट किये है ! जब देश से जुड़ी किसी प्रोब्लम पर यह विडियो बनाते है तो विडियो के अंत में इनके सल्यूशन इतने जोरदार होते है की फिल्म स्टार अनुपम खैर जैसे लोग भी ट्वीटर पर इनकी विडियो को शेयर कर देते है !
सिर्फ अनुपम खैर ही नही बल्कि दर्जनों ऐसे सेलिब्रिटी है जो इनकी विडियो को ट्वीटर बगेरह में शेयर करते है ! इनकी विडियो देखने के बाद कई बड़े नेता व मंत्री के इनके पास काल आते है क्योंकि इनके विडियो के लास्ट में जो सल्यूशन होते है वो बहुत ही जबर्दस्त होते है ! ऐसी अफवाह है की इनकी एक गर्ल फ्रेंड है जो हाई ऑफिसर की तैयारी कर रही है लेकिन ऐसा नही है खान सर की दो साल पहले ही सगाई हो चुकी है और साल 2020 में उनकी शादी भी होने बाली है !
खान सर जब शुरुआत में पटना गए थे कोचिंग सेंटर खोलने के लिए तो पटना में उनके पास कोई घर तो था नही इसलिए वो फ्लैट रेंट में लेने के लिए गए लेकिन उस मकान मालिक ने उन्हें यह कह कर मना कर दिया की आप मुस्लिम है इसलिए हम आपको नही रख सकते दुसरे फ्लैट गए तो वहां का मकान मालिक मुस्लिम था उसने कहा भाई आप हिन्दू तो नही हम हिन्दुओं को नही रखते फिर खान सर कई और जगहों पर गए और फिर उन्होंने फाइनली वहां फ्लैट लिया जहाँ के माकन मालिक ने उन्हें यह कहा की भाई हमे हिन्दू मुस्लिम से कोई फर्क नही पड़ता !
कुछ सालों बाद एक इंसान खान सर के पास अपनी बच्ची के लिए ब्लड लेने आता है एक्चुअल में खान सर अपनी कोचिंग सेंटर के बच्चों से ब्लड डोनेशन भी करवाते है जब उस इन्सान ने खान सर को देखा तो उसका मूह खुला का खुला रह गया क्योंकि वह इंसान कोई और नही बल्कि वो पहला मकान मालिक ही था जिसने उन्हें मुस्लिम होने की बजह से फ्लैट देने से मना कर दिया था !
खान सर ने भी चुटकी लेते हुए कहा की सर आपको हिन्दू का ब्लड दूँ या मुस्लिम का ! उस इंसान ने कहा भाई कोई भी चलेगा उस दिन के बाद वह इंसान काफी बदल गया ! अब हम बात करते है खान सर की यूट्यूब इनकम के बारे में ! असल में यूट्यूब पर कई ऐसी वीडियोज है जिसमे अफवाह फैलाई जा रही है की खान सर महीने का 8 लाख कमाते है , 10 लाख कमाते है एक्चुअल में यह यूट्यूबर जिस भी इन्फ्लोएन्सर जैसी बेबसाईट से यह डेटा उठाते है.
तो उन ड़ेटाज में यूट्यूब की एस्टीमेटड इनकम दिखाई जाती है एक्चुअल में जो एस्टीमेटड इनकम होती है वो रियल इनकम से 5 से 7 गुना ज्यादा होती है और यूट्यूब यह जान बुझकर दिखाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके प्लेटफोर्म में आने के लिए अट्रेक्टिव हो , ज्यादा से ज्यादा लोग यूट्यूब चैनल खोलकर ज्यादा से ज्यादा सल्यूशन ट्रोयेड करें ! तो एक्चुअल जो इनकम होती है वो एस्टीमेटड इनकम से 5 से 7 गुना कम होती है जहाँ तक मेरा मानना है वहां तक खान सर एक लाख तक यूट्यूब से महीने का अर्न करते है !
एक्चुअल में खान सर की जो मेन इनकम है वो इनके कोचिंग सेंटर से है जहाँ पर वो महीने का लाखों कमाते है लेकिन सबसे अच्छी बात यह है की वो इस पैसे को खुद नही रखते बल्कि उस पैसे का अधिकांश हिस्सा अनाथ आश्रम , गौशाला , NGO आदि में दान करते है उनके खुद के अनाथ आश्रम और गौशाला है जिन्हें वे खुद ही फंड करते है !
दोस्तों अगर आपको लगता है की खान सर ने यह अचीवमेंट बड़ी ही आसानी से हासिल की है तो आप गलत है यह तो उनकी 18-18 घंटे की मेहनत का परिणाम है ! पटना में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन वो डटे रहे , लगे रहे और खुद को प्रूफ किया ! आज वे हजारों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है दोस्तों आशा करता हूँ की आपको यह पसंद आई होगी ! धन्यवाद !