विश्वभर में बहुत से अजीबों गरीब चीज़े है जिसे देख कर लोग हैरान हो जाते है और सोचते है की बनाने वाले ने भी क्या खूब दिमाग लगा कर creativity की है, आज हम आपको विश्व के कुछ उन रेस्टोरेंटस के बारे में बताने जा रहे है जो की काफी अजीब जगहों पर बनाये गए और हर वहा जाना हर किसी के बस की बात नहीं है |
फोर्टेजा मेडिसिया
ये रेस्टोरेंट इटली में 1474 में बनवाया गया था , ये रेस्टोरेंट ला फोर्टेज़ा किले में स्तिथ है , यहाँ की खास बात ये है की इस जगह पर जे** भी है और रेस्टोरेंट का खाना जे* के ही कै* बनाते है , यहाँ पर कैदी सिर्फ खाना ही नहीं बनाते बल्कि गेस्ट्स के सामने piano बजा कर उन्हें एंटरटेन भी करते है |
डैंस ली नॉइर
ये रेस्टोरेंट न्यूयोर्क में स्तिथ है , इस रेस्टोरेंट की खास बात ये है की यहाँ पर लोगो को अंधेरे में बैठ कर खाना पड़ता है , इस रेस्टोरेंट के अंदर कोई भी लाइट वाला डिवाइस ले जाना allowed नहीं है , यहाँ पर ये ही रूल है की आप अपने फ़ोन की लाइट भी ऑन नहीं कर सकते और तो और आपको अनजान व्यक्तियों के साथ बैठ कर खाना पड़ेगा |
नायोताईमोरी
ये रेस्टोरेंट जापान के टोक्यो में बनाया गया है , इस रेस्टोरेंट की खास और विचित्र बात ये है की यहाँ पर खाना टेबल पर रखा एक लड़की के डमी पर सर्व किया जाता है और तो और खाने के लिए चम्मच और फोर्क के बजाये ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले टूल्स रखे जाते है |
डिनर इन द स्काई
बेल्जियम में बना ये डिनर इन द स्काई रेस्टोरेंट 160 फ़ीट ऊपर आसमान में लहराता है , यहाँ पर टेबल और कुर्सियां आसमान में बनाई गयी है , लोग खाना खाते वक्त पुरे शहर का नज़ारा ऊपर से देख सकते है | पर यहाँ की डाइनिंग सीट पर बैठने से पहले लोगों को एक बिमा पालिसी पर sign करना पड़ता है |
न्यू लकी रेस्टोरेंट
ये रेस्टोरेंट भारत के अहमदाबाद में बनवाया गया है , इस रेस्टोरेंट का स्लोगन है ‘डाइन विद द डेड’ , यहाँ पर कई ताबूतों के बीच खाना सर्व किया जाता है, कहा जाता है की ये ताबूत 16वी सदी के एक मुस्लिम संत के अनुयायियों के है |