भगवान शिव से शादी करना चाहती है ये महिला, कहा- मैं देवी पार्वती का अवतार, शिव से ही करूंगी विवाह


भारत- चीन की सीमा के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में रह रही उत्तर प्रदेश की महिला को जब प्रशासन ने वहां से हटाने की कोशिश की तो उसने एक अजीब दावा किया। उसकी जिद के आगे अधिकारियों की एक न चली और उन्हें वापस लौटना पड़ा। दरअसल, कैलाश मानसरोवर के रास्ते पर गुंजी में प्रवास कर रही महिला भगवान शिव से विवाह की जिद की अड़ी है।

खुद को बताया देवी पार्वती का अवतार

 

लखनऊ की एक महिला भारत-चीन सीमा के निकट नाभीडांग के प्रतिबंधित क्षेत्र के करीब अवैध रूप से रहती हुई पाई गई है। उसे जब पीछे हटने के लिए कहा गया तो उसने साफ इनकार कर दिया। उसका दावा है कि वह देवी पार्वती का अवतार है इतना ही नहीं, उसका यहां तक कहना है कि वह कैलाश पर्वत पर रहने वाले भगवान शिव से विवाह करेगी। पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के अनुसार महिला ने अपना नाम हरविंदर कौर बताया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब इस महिला को प्रतिबंधित क्षेत्र से जबरदस्ती हटाने की कोशिश की गई तो इसने आत्महत्या करने तक की धमकी दे डाली। उसकी धमकी के कारण पुलिस टीम को वापस लौटना पड़ा।

पुलिस महिला को हटाने में लगी है

लोकेंद्र सिंह का कहना है कि अब महिला को बलपूर्वक वहां से हटा कर नीचे धारचूला लाने के लिए एक और बड़ी पुलिस टीम वहां भेजी जाएगी। उनका कहना है कि हमने निर्णय लिया है कि महिला को नीचे लाने के लिए अब 12 सदस्यीय एक पुलिस टीम नाभीढांग भेजी जाएगी। इस टीम में चिकित्सा कर्मी भी शामिल होंगे। पुलिस अधिकारी के अनुसार लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र की रहने वाली ये महिला धारचूला के उपजिलाधिकारी से 15 दिन की अनुमति लेकर अपनी मां के साथ गुंजी गई थी। 25 मई को अनुमति का समय खत्म होने पर उसे वापस लौट आना चाहिए था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। वह प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गई और अब उस जगह को छोड़ने से मना कर रही है।

महिला का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं

 

धारचुला एसडीएम नंदन ने मीडिया को बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हरविंदर कौर नाम की महिला खुद को पार्वती बता रही है और शंकर भगवान से शादी करने की जिद लेकर साधना में बैठ गयी है। उन्होंने बताया कि धारचूला से एक प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस व डॉक्टर की टीम भेजी गई है। कोशिश की जाएगी कि उन्हें किसी तरह वापस लाया जा सके। पुलिस के मुताबिक, महिला का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं रही है और वह खुद को देवी का अवतार बता रही है। वह अवैध रूप से गुंजी क्षेत्र में रह रही है।अब जब उसे वहां से हटाए जाने की कोशिश की जा रही है तो वह खुद को पार्वती देवी बता रही है और कह रही है कि वह कैलाश पर्वतवासी भगवान शिव से शादी करेगी।