‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के बारें में आज के समय में कौन नहीं जनता है| तक़रीबन एक दशक से सभी का मनोरंजन कर रहे इस शो की TRP भी हमेशा टॉप 5 में बनी रहती है| लेकिन काफी समय से दयाबेन की कमी सभी को खल रही थी| ऐसे में खबर है की फैंस को जल्द ही नयी दयाबेन देखने को मिलेंगी|
राखी विजान नयी दयाबेन
काफी समय से ‘तारक मेहता का उल्टा समय’ में सभी का मनोरंजन करने वाली दयाबेन लापता है| ऐसे में अब सभी को इंतज़ार है तो ” है माँ माता जी, और टप्पू के पापा ” बोलने वाली का ऐसे में सूत्रों से मिली खबर की मानें तो राखी विजानअगली दयाबेन बनकर सभी का मनोरंजन करने को तैयार है| हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है| निर्माता असित कुमार मोदी ने हाल ही में मीडिया में सूचित किया कि प्रसिद्ध चरित्र कहानी पर वापस आ जाएगा, लेकिन वह दयाबेन की भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी की वापसी की पुष्टि नहीं कर सकते है|
राखी विजान एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री
राखी विजान का नाम 90 की दशक की सबसे होनहार अभिनेत्रियों की सूचि में शामिल किया जाता है| वह ‘हम पांच’ में स्वीटी माथुर के किरदार में नज़र आयी थी इस किरदार ने उन्हें लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बनाया था| इसके अलावा विजान ‘देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘नागिन-4’जैसे शो का हिस्सा रह चुकी है और ‘गोलमाल रिटर्न्स’ में भी नज़र आ चुकी है बिग बॉस के शुरुआती सीजन ‘ बिग बॉस-2’ में भी हिस्सा ले चुकी है|
मैटरनिटी लीव के बाद से गायब दयाबेन
जेठालाल की पत्नी दयाबेन ने साल 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी लेकिन किसे पता था की यह मैटरनिटी लीव इतनी लम्बी हो जाएगी की निर्माता को एक नयी दयाबेन ढूंढ़नी पड़ जाएगी| असित कुमार का कहना है की ‘सबकी निजी ज़िंदगी होती है और सब उसमे व्यस्त भी हो जाते है| दिशा का अब एक परिवार है, एक बच्चा है’| अब देखना यह होगा की दयाबेन की जगह कौन लेगा खुद दिशा या फिर राखी या कोई और|