महेश भट्ट इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक और निर्माता है| वहीं उनकी दोनों बेटियां भी इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम बना चुकी है लेकिन आज हम जिस किस्से के बारें में बात करने वाले है, वह महेश भट्ट और उनकी बेटी पूजा को लेकर है, जिसके बाद उन दोनों के रिलेशन को लेकर कई तरह की अफवाह उड़ने लगी थी|
जब महेश भट्ट ने बेटी पूजा को की Kiss
महेश भट्ट हमेशा अपनी फिल्मो को लेकर चर्चा में रहते है क्योंकि उनके खाते में कई कामयाब फिल्म और शोज जो है लेकिन कई बार अपनी बोल्ड फिल्मों की वजह से भी चर्चा का विषय रहे है लेकिन इन सब से ज्यादा चर्चा में वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रहते है| 72 साल के भट्ट अपनी बेटी पूजा को लेकर भी कई बार ट्रोल हुए है| यहां तक कुछ लोग तो उनके रिश्ते को लकेर भी सवाल उठाते है आपको बता दे की पूजा भी अपने पिता की तरह काफी बोल्ड थी और बोल्ड सीन के लिए कभी नहीं हिचकती थी लेकिन एक दिन पिता और बेटी दोनों विवादों में तब घिर गए जब महेश भट्ट और पूजा का किसिंग फोटोशूट सामने आया|
स्टारडम मैगज़ीन के लिए फोटोशूट
इसके बाद दोनों का ही नाम विवादों में टॉप लिस्ट में शामिल हो गया| पिता और बेटी ने यह शूट स्टारडम मैगज़ीन के लिए करवाया था| तस्वीरों ने महेश भट्ट बेटी पूजा संग बोल्ड पोज़ देते नज़र आ रहे है| फोटो में पूजा अपने पिता महेश की गोदमें बैठी हुई दिखाई दे रही है और वह किस कर रहे है| इन शूट के सामने आने के बाद दोनों के रिश्ते को लेकर कई प्रकार की अफवाहें उड़ने लगी और लोगों ने दोनों को जमकर ट्रोल किया|
बेटी पूजा को इंटिमेट की दी सलाह
बॉलीवुड में बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाने वाली पूजा भट्ट एक समय पर किसिंग सीन करने से भी घबराती थी| ऑनस्क्रीन यह सब करना उनके लिए काफी मुश्किल था| यह बात उस समय की है जब पूजा “सड़क” फिल्म में अभिनय करने वाली थी और उन्हें इसमें संजय दत्त के साथ एक किसिंग सीन देना था लेकिन वह इसमें काफी असहज महसूस कर रही थी| तब पापा मेहश ने बेटी पूजा को सलह दी थी की यदि इंटिमेट सीन वलगर फिल न करके रियल इमोशन के साथ दो, तो वह देखने में बिल्कुल रियल लगता है|