दुनिया में कई प्रकार के जीव जंतु रहते है उन्ही में से एक चींटिया , हमने अपने आसपास कई प्रकार की चींटिया देखी है जैसे लाल चींटी ,काली चींटी , मांसाहारी चींटी और भी बहुत ,चींटियों से हमे बहुत कुछ सिखने को मिलता है चींटिया दुनिया में जीने के लिए कड़ी मेहनत करती है वो साइज में बहुत ही छोटी है पर सबसे ज़्यादा मेहनत करती है , वो हमेशा एक जुट हो कर काम करती है और खाना इक्कठा करती है , उनकी सबसे खास बात ये है की वो हमेशा एक ही लाइन में एक साथ चलती है , आज हम आपको बताएंगे की चींटिया हमेशा एक ही लाइन में क्यों चलती है |
चींटिया होती है अंधी
चींटिया हमेशा एक परिवार बना कर रहती है , चींटियों का परिवार रानी चींटी, नर चींटी और मादा चींटिया बनाती है , वो हमेशा ही एक झुंड बनाकर चलती है , एक बात जो काफी कम लोग जानते है वो ये है की चींटियों के पास आँखे तो होती है पर वो देख नहीं सकती है , चींटिया असल में अंधी होती है |
इस वजह से चलती है एक लाइन में
चींटिया जब भी खाना ढूंढ़ने बाहर जाती है तो वो एक झुंड बना कर ही चलती है उनके झुंड में सबसे आगे रानी चींटी चलती है , दरहसल रानी चींटी रस्ते में चलते वक्त फेरोमोन्स नाम का एक रसायन छोड़ती है , इसी की गंध को सूंघकर सारी चींटिया रानी चींटी के पीछे पीछे ही एक लाइन में चलती रहती है ऐसा करने से उनमे से कोई अपना रास्ता नहीं भटकता |
चींटियों की ये प्रजाति जीती है 30 सालों तक
दुनिया में कई प्रकार की चींटिया है पर सबसे खतरनाक चींटिया ब्राज़ील में ऐमज़ॉन के जंगलो में पाई जाती है , अगर ये चींटी को डंक मार दे तो उसे एक गोली लगने जितना दर्द होता है , दुनिया ने चींटियों की एक प्रजाति ऐसी है जिसका नाम पोगोनॉमीमेक्स ऑही है और इस प्रजाति की चींटिया 30 साल से भी ऊपर जीती है