पति को छोड़ मायके में क्यों रहती है अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा, खुद बताई ये बड़ी वजह।


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर सुर्खियों में रहते है उनका सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करना भी कई बार उनके लिए मुसीबत बन जाता है। जैसे की आप जानते है अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है वह अक्सर अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते है लेकिन इस बीच उनके फेन्स ने उनसे एक ऐसा सवाल पुछलिया जो किसी भी बाप के लिए असहनीय हो। एक्टर अमिताभ अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा को कितना प्रेम करते है ये किसी से छुपा नहीं है , लेकिन इस बीच ये सवाल अब दर्शको को खटक रहा है की श्वेता अब अपना ससुराल छोड़ अपने पिता के घर रह रही है ?

अक्सर जब भी अमिताभ बच्चन फैमिली की तस्वीरें शेयर करते है तो ज्यादातर समय मां-पाप के संग जलसा में नजर आना, कई लोगों के नेगेटिव कॉमेंट्स को न्योता देता है। कुछ ट्रोलर्स ऐसे भी दिखते हैं, जो ये तक सवाल उठा देते हैं कि श्वेता ससुराल से दूर मायके में ही क्यों दिखाई देती है? वहीं कुछ ये भी कहने से बाज नहीं आते कि श्वेता तो पति की जगह हमेशा अपने पैरंट्स के साथ ही रहती है। इस पर कुछ ने अंदाजे भी लगाए कि अमिताभ की लाडली की अपने ससुराल वालों से और पति से नहीं बनती, इसलिए वह दूर रहती हैं, जबकि असलियत तो कुछ और ही है। ये ऐसी स्थिति है, जिससे कई महिलाएं खुद को रिलेट कर सकेंगी और श्वेता की सिचुकेशन को समझ सकेंगी।

दरअसल बात ये है कि श्वेता नंदा इस वजह से अपने ससुराल व् पति से दूर रहती है क्यूंकि उन्हें काफी प्रोफेशनल वर्क होता है जिसकी वजह से वह अपने पिता के घर रहती है इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि उनकी उनसे पति से कोई दिक्कत चल रही है। दरअसल, श्वेता बच्चन और निखिल नंदा दोनों ही अलग-अलग प्रफेशन से आते हैं, जिस वजह से इस कपल को साथ में भी कम ही स्पॉट किया जाता है। श्वेता जहां लेखक-मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं, तो वहीं उनके पति निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स ग्रुप के वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।जैसी कि सभी जानते है श्वेता के पति बेहद अमीर है लेकिन इसके बावजूद वह अपने पति की कमाई पर निर्भर नहीं रहती हैं। श्वेता ने न केवल अपनी खुद पहचान बनाई बल्कि अपने कमाए हुए पैसों से अपने बच्चों की हर ख्वाहिश भी पूरी करती हैं।

आपको बता दे श्वेता जब 21 साल कि तब उनकी शादी हो गयी थी श्वेता ने हर कदम पर अपने पति का साथ दिया और बेहद अच्छे से अपनी मैरिड लाइफ संभाली है। श्वेता ने खुद अपने दम पर अपना करियर बनाया आज वह एक बढ़िया सक्सेसफुल बिज़नेस वीमेन है। और अपने करियर के लिए उन्हें दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होना ही पड़ा।मुंबई में उनके माता-पिता रहते ही हैं, ऐसे में ये बहुत ही आम है कि वह उनके घर आती-जाती रहती हैं और हर छोटे-बड़े मौके पर जलसा पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाती हैं। एक ही शहर में होकर बेटी का अपने पैरंट्स के पास जाना भला अजीब कैसे है?