रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने हाल ही में शादी कर ली है , दोनों की शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों को बुलाया गया था जिसके बाद दोनों के रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री के सभी स्टार्स को invite किया गया था | पार्टी में शाहरुख़ खान , मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स भी पहुंचे थे , सब ने आलिया और रणबीर को ढेरों बधाइयाँ दी , पर आलिया की पार्टी में RRR फिल्म की टीम नज़र नहीं आई और ना ही उन्होंने आलिया को शादी की कोई बधाई दी |
RRR की टीम ने नहीं दी आलिया को मुबारकबाद
फिल्म के एक्टर्स जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा और डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी उन्हें शादी की कोई मुबारकबाद नहीं दी और ना ही आलिया के लिए कोई पोस्ट शेयर की , ये सब देख कर लोग अंदाज़ा लगा रहे है की RRR की टीम और आलिया के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है |
आलिया है टीम RRR से नाराज़
एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट इस बात से काफी नाराज़ है की फिल्म के फाइनल रिलीज़ में उनके सीन काफी छोटे है , बता दे की आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से RRR के प्रमोशन के लिए जितनी भी पोस्ट डाली थी उन्होंने वो सब डिलीट भी कर दी है और तो और उन्होंने राजामौली को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है |
आलिया ने NTR के साथ फिल्म करने से भी किया मना
खबरें ये भी है की आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले ही जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म करने से भी मना कर दिया था जिससे ये सफी ज़ाहिर हो रहा है की आलिया भट्ट और RRR की टीम के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है |