आईएएस पूजा सिंघल जिन्होंने काफी कम उम्र में ही UPSC क्रैक कर ली थी और फिर एक सफल आईएएस बनी , हर छात्र के लिए वो एक इंस्पिरेशन बन गई थी क्यूंकि सभी उनके जैसे ही कम उम्र में परीक्षा पास करना चाहते थे , पूजा सिंघल पर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगे है उन्हें कभी भी गंभीरता से नहीं लिया गया पर वो हमेशा विवादों से जुड़ी ही रही है और अब एक बार फिर से वो सुर्खियों में आ गई है |
छापेमारी में मिले करोड़ो रूपये
ED की छापेमारी के बाद पूजा सिंघल सुर्खियों में आ गई है , पूजा के करीबी लोगों के घर से काफी काला धन प्राप्त हुआ है और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर से भी छापेमारी के दौरान पुरे 19 करोड़ 31 लाख रूपये बरामद किये गए है , ये CA भी पूजा सिंघल का बेहद करीबी बताया जा रहा है |
21 साल की उम्र में क्रैक किया था UPSC
पूजा सिंघल ने महज़ 21 साल की उम्र में UPSC की परीक्षा पास की थी जिसके बाद उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ था , पूजा 2000 बैच की आईएएस है उन्होंने झारखंड के आईएएस राहुल पुरवार से शादी की थी पर उनकी शादी ज़्यादा समय तक टिक नहीं पाई थी जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया था इसके बाद पूजा ने पल्स हॉस्पिटल के मालिक अभिषेक झा से शादी की थी |
कई बार लग चुके है हेरा-फेरी के आरोप
आईएएस बनने के बाद पूजा पर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे , 2010 में उनके खिलाफ 18 करोड़ की हेरा-फेरी के आरोप लगे थे , जब वो डिप्टी कमिश्नर बनी तब भी उनके खिलाफ 4 करोड़ की हेरा-फेरी के आरोप लगे थे की उन्होंने पलामू में खदानों के लिए नियमों में ढील देकर ज़मीन आवंटित की थी |