भारत के सबसे अमीर लोगों में से एक मुकेश अंबानी इकलौते है जो हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते है वो मुंबई के एक पोर्श इलाके में अपने आलिशान घर एंटीलिया में अपने परिवार के साथ रहते हैं, अंबानी का ये घर मुंबई के अल्ट्रामाउंट रोड पर बना हुआ है , अंबानी के साथ-साथ उस इलाके में और भी कई अरबपति लोग रहते है |
हर घर की कीमत 100 करोड़ से ऊपर
मुकेश अंबानी के पड़ोसियों की लिस्ट में भारत का ओसवाल परिवार भी शामिल है , मोतीलाल ओसवाल ने 2020 में ही साउथ 33 में 13वें और 17वें फ्लोर पर मौजूद डुप्लेक्स घर को ख़रीदा था | बता दे की मुंबई के अल्ट्रामाउंट रोड पर बने हर घर की कीमत 100 करोड़ से भी ऊपर है
ये करोड़पति भी है अंबानी के पड़ोसी
मुकेश अंबानी के पड़ोस में रहने वालों में yes bank के फाउंडर राणा कपूर भी शामिल है उनके परिवार ने 2013 में 128 करोड़ में एक बंगला ख़रीदा था आज के समय में यहाँ के अपार्टमेंट्स की कीमत 300 करोड़ रूपये है| टाटा sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी पेडर रोड स्थित 33 साउथ में एक लक्ज़री टावर में अपने परिवार के साथ रहते है , कुछ ही साल पहले उन्होंने यहाँ के डुप्लेक्स को ₹98 करोड़ में खरीदा था
बॉलीवुड की हस्तियों का नाम भी लिस्ट में शामिल
Dream 11 के फाउंडर हर्ष जैन भी मुकेश अंबानी के पड़ोसी है , पिछले साल ही उनकी पत्नी ने 33 साउथ टावर में एक डुप्लेक्स को 72 करोड़ में ख़रीदा था | बॉलीवुड के कुछ मशहूर लोग भी मुंबई के पेडर रोड पर रहते है जिनमें आशा भोंसले और लता मंगेशकर का नाम शामिल है |