इस दुनिया में सबसे प्यारा अगर रिश्ता देखा गया है कि तो बाप-बेटी का होता है। एक पिता और बेटी बेहद ख़ास बांड शेयर करते है। अपनी बेटी की जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए एक बाप हर मुमकिन कोशिश करता है. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए एक ऐसे ही पिता के बारे में बताने जा रही हैं जिसने अपनी 2 महीने की बेटी के लिए चांद पर जमीन खरीद कर उसको एक अनोखा तोहफा दिया है. दरअसल इस पिता ने अपनी बेटी को एक अनोखा तोहफा देने की चाह में अपने बेटी के लिए चांद पर 1 एकड़ जमीन खरीदी है.आइये जानिए क्या है पूरा मामला।
ये मामला सूरत का है जहाँ सरथाणा इलाके में रहने वाले कांच के व्यापारी विजय कथेरिया ने अपनी 2 महीने की बेटी नित्या को उपहार के रूप में चांद पर 1 एकड़ जमीन खरीदी है. दरअसल विजय मूल रूप सोराष्ट्र के निवासी हैं. लेकिन फिलहाल में है सूरत के सरथाणा क्षेत्र मैं अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं. चांद पर अपनी बेटी के लिए जमीन खरीदने के लिए उन्होंने सबसे पहले न्यू यॉर्क इंटरनेशनल लूनार लैंड रजिस्ट्रेशन कंपनी को ईमेल भेजा. भेजा गया आवेदन कंपनी ने भी स्वीकार कर लिया.इसके बाद ये देखना है कि कंपनी अब इस पर विचार विमर्श करती आयी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यापारी विजय कथेरिया 2 महीने पहले ही एक बेटी ने जन्म लिया था जिसका नाम नित्या रखा गया था. बेटी का जन्म होने से कुछ समय बाद ही विजय ने फैसला ले लिया था कि वह अपनी बेटी को उपहार के रूप में कोई अनोखा तोहफा देंगे. बता दे जब नित्या के पिता ने अपनी बेटी को एक अलग तोहफा देने का सोचा तो उन्होंने यह भी सोचा था कि यह तोहफा बाकी सब तो फिर से काफी ज्यादा अलग होगा. जिसके बाद उनके दिमाग में आया कि क्यों ना वह अपनी बेटी को चांद पर जमीन खरीद दे.
दरअसल फिर विजय कथेरिया ने न्यूयॉर्क इंटरनेशनल लुनार र्लैंड रजिस्ट्रेशन कंपनी से संपर्क किया और 13 मार्च को चंद्रमा पर अपनी बेटी के लिए जमीन खरीदने के लिए आवेदन किया. इसके बाद विजय के आवेदन पर कंपनी ने हर तरह की कानूनी छानबीन की और विजय के चांद पर जमीन खरीदने वाले आवेदन को मंजूरी दे दी. बाद में कंपनी ने उन्हें जमीन से जुड़े सभी कागजात ईमेल किए और विजय का अपनी बेटी को एक अनोखा तोहफा देने वाला सपना पूरा हो गया जिसके चलते विजय इन दिनों खूब चर्चा का विजय भी बने हुए हैं.
बेहद हैरानी कि बात है विजय जहां पर जमीन खरीदने वाले पहले वह पारी है और उनकी बेटी में क्या इतनी छोटी सी उम्र में चांद पर जमीन की मालकिन बनने वाली पहली बच्ची है. यह भी बताया जा रहा है कि आने वाले समय में कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर किए जाने वाले इस दावे की घोषणा की जाएगी. खबर पिता और बेटी के बीच क्या टूट बंधन को दर्शा रही है कि कैसे एक पिता अपनी बेटी की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है. दुनिया में अगर सबसे ज्यादा प्यार कोई एक लड़की को करता है तो वह उसका पिता होता है.