बॉलीवुड में सलमान खान ने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है भले ही वह दिग्गज राइटर सलीम खान के बेटे हो लेकिन सलमान ने खुद के दम पर आज अपना नाम कमाया है। सलमान खान के पिता सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ शोले, सीता और गीता, जंजीर, दीवार, डॉन जैसे कई आइकॉनिक फिल्में दी हैं। उन्हें कई बार रियलिटी शो का हिस्सा बनते हुए देखा गया है जहाँ वह अपने पुराने किस्से शेयर करते नजर आते है। उन्होंने अपने बेटों और फैमिली से जुड़े मजेदार खुलासे किए थे। वह कई इंटरव्यूज में सलमान खान के बारे में भी बात कर चुके हैं। उन्होंने बताया था कि जब सलमान जेल में थे तो उन पर उनकी वाइफ पर क्या गुजरी थी।
सलमान खान का नाम कई कॉन्ट्रोवर्सीज से जुड़ चुका है। सलमान खान को ब्लैकबक केस में 18 दिन जेल में भी रहना पड़ा था। एक पुराने इंटरव्यू में सलीम खान ने इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, एक्सीडेंट के केस में उसको 18 दिन जेल हुई थी। बेल होने के पहले वह 18 दिन जेल में रहा। लॉ में ये प्रोविजन ही नहीं है कि एक बच्चे को अगर सजा होती है तो उसकी मां को कितनी तकलीफ होती है। उसने क्या किया है?
लॉ में प्रोविजन नहीं है कि उसके मां या बाप को सजा होगी तो उसे सजा नहीं मिलनी चाहिए। हम लोग पानी पीते वक्त गिल्टी (अपराधबोध) फील करते थे। रात को एसी चलाते वक्त गिल्टी फील करते थे। वह कैसी हालत में सो रहा होगा। उसने बताया था कि ऐसी जगह है जहां दरी बिछा देते हैं। बाल्टी रख देते हैं, पंखा वंखा होता नहीं। जब तक सलमान जेल में रहा हमने एक मिनिट भी चैन से नहीं काटा होगा बेहद दर्दनाक रहा वह समय हम लोगो के लिए|
सलीम खान ने आगे ये भी कहा की जब कभी भी उनके घर में कोई बड़ा फैसला लिया जाता है तो उनकी राय सबसे पहले ली जाती है ,सलीम खान के बेटे सलमान, अरबाज और सोहेल अभी तक हर काम के लिए पिता की राय लेते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान बता चुके हैं कि पिज्जा के लिए भी पैसे वह अपने डैडी से मांग लेते हैं। अरबाज ने कपिल के शो पर यह भी बताया था कि एक बार वह टैटू बनवाने गए तो उन्हें समझ नहीं आया कि क्या बनावाएं। इस पर उन्होंने अपने पिता को फोन करके पूछा था। लेकिन उनका जवाब भी कुछ अजीब होने के कारण उन्होंने अपना मूड बदल दिया था।