बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते है। कभी उन्होंने खुद से 12 साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी बता दे अब दोनों का तलाक हो चूका है दोनों ने शादी के 13 साल बाद एक दूसरे को तलाक दे दिया था जिसके बाद कई अफेयर्स रहने के बाद एक्टर ने करीना कपूर से शादी कर ली थी। आज करीना और सैफ के दो बेटे है। वही पहली शादी से सैफ के दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है। हालाँकि आज सैफ की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है वह बॉलीवुड की चाहती एक्ट्रेस बन गयी है। बता दे आज हम सैफ से की ज़िन्दगी से जुड़े कुछ बातें आपको बताने जा रहे है आइये जानिए।
एक समय था जब सैफ खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस से शादी कर चर्चाओं में आ गए थे। बता दे उस समय सैफ की उम्र काफी छोटी थी और उन्होंने शादी का फैसला ले लिया था लेकिन ये शादी 13 साल चलने के बाद टूट गयी और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। सैफ अली खान से करीना कपूर खान से दूसरी शादी साल 2012 में की थी.रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म टशन के सेट पर दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे और फिर दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था.
बता दे जब सैफ अली खान ने अमृता सिंह से शादी की थी तो वह उस समय महज 20 साल के लड़के थे और वही एक्ट्रेस 32 साल की थी। जब सैफ की पहली शादी हुई तो सैफ का बॉलीवुड की दुनिया से कोई लेना देना नहीं था वही अमृता सिंह बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस थी। अमृता सिंह और सैफ़ अली खान ने साल 1991 में अपने परिवार के ख़िलाफ़ जाकर शादी की थी. क्योंकि दोनों के परिवार वाले उनकी उम्र के फासले के चलते इस शादी और रिश्ते से खुश नहीं थे. शादी के बाद दोनों दो बच्चों अभिनेत्री सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के माता-पिता बने.
गौरतलब है कि, दोनों ने साल 2004 में अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया और तलाक ले लिया था। दोनों फ़िल्मी कलाकारों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. 1991 से शुरू हुआ दोनों का 13 साल का सफर साल 2004 में तलाक के साथ खत्म हो गया. तलाक के बाद सैफ़ ने अपने एक साक्षात्कार में तलाक की कड़वाहट पर बात की थी.सैफ ने बताया था की कैसे छोटी उम्र में शादी करने के बाद उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अपने एक साक्षात्कार में सैफ़ अली खान ने माना था कि, कम उम्र में और खुद से बड़ी लड़की से शादी करना उनकी भूल थी. सैफ़ ने पुरुषों को समझाइश देते हुए कहा था कि, पुरुषों को अपनी उम्र से काफी छोटी और खूबसूरत महिलाओं से शादी करनी चाहिए क्योंकि ये फैसला बिलकुल सही साबित होता है.अक्सर इंसान को तभी शादी करनी चाहिए जब वह उसके लिए अच्छे से मैच्योर हो और समझ सके की उसे आगे जाकर क्या करना है क्या नहीं जल्दबाज़ी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए।
वही दूसरी सैफ अली खान ने अपनी दूसरी पत्नी करीना कपूर खान की मैच्योरिटी पर भी बात की, उन्होंने कहा था कि, औरतों के मुकाबले पुरुष देर से मैच्योर होते हैं. 43 साल का पुरुष 25 साल के लड़के की तरह होता है जबकि 50 साल का पुरुष 38 साल की तरह होता है. सैफ़ ने आगे कहा था कि, करीना उनसे उम्र में छोटी हैं लेकिन वे काफी मैच्योर हैं.उनके डिसिशन हमेशा सही साबित होते है इसलिए घर के अधिकतम डिसिशन वहीँ लेती है।