जब सलमान खान को मिल गया था उससे भी बड़ा दबंग, कहा था अपने बाप से पूछो मैं कौन हूँ?


सलमान खान बॉलीवुड के सबसे लोक्रपिय सितारों में से एक है इन्हे अक्सर लोग सल्लू भाई या फिर भाईजान कह कर पुकारते है। इनकी फेन्स फॉलोविंग सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशो में भी बहुत है। अक्सर सलमान खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में घिरे रहते है आज वह 55 साल से ऊपर होगये और है और उनका बॉलीवुड में सफर बेहद ही पुराना हो गया है ऐसे में उनके कई दोस्त बने और कई दुश्मन भी

दरअसल सलमान खान अपने गुस्से के कारण भी जाने जाते है कहा जाता है उनका गुस्सा हमेशा से ही सातवे आसमान पर रहता है। सलमान खान से जो भी पंगा लेता है उसको भारी नुकसान भरना पड़ता है। बॉलीवुड में ऐसा कोई शायद ही होगा जो सलमान खान से पंगा लेने की हिम्मत करे परंतु आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक शख्स ऐसा भी था जिसने सलमान खान को एटीट्यूड दिखाने पर जमकर सुनाया था। जी हाँ हम जिसकी बात कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि अभिनेता राजकुमार है।

दरअसल सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में “बीवी हो तो ऐसी” से की थी, इसमें वह एक सहायक अभिनेता के तौर पर नजर आए थे। इसके बाद मुख्य अभिनेता के तौर पर सलमान खान की पहली फिल्म “मैंने प्यार किया” थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद सलमान खान को नाम और शोहरत सब कुछ प्राप्त हुआ और वह रातों-रात स्टार बन गए। इस फिल्म की सफलता के बाद सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें सूरज बड़जात्या के परिवार के साथ-साथ अभिनेता राजकुमार भी आमंत्रित थे।

जब सलमान खान “मैंने प्यार किया” के सुपरहिट होने के बाद रातों-रात स्टार बन गए तो उनका एटीट्यूड सातवें आसमान पर पहुंच गया था। ऐसा बताया जाता है कि इसी दौरान उन्हें नशे की बुरी लग भी लग चुकी थी। सलमान फिल्म के लिए रखी गई सक्सेस पार्टी में पीकर पहुंचे थे। जब सूरज बड़जात्या नशे में चूर सलमान खान को पार्टी में मौजूद सभी लोगों से मिलवा रहे थे तो सूरज बड़जात्या सलमान को राजकुमार से मिलवाने के लिए पहुंचे। सलमान खान राजकुमार को अच्छी तरह से जानते थे परंतु इसके बावजूद भी उन्होंने राजकुमार को अनदेखा कर दिया और पूछ लिया कि आप कौन?

जैसे ही सलमान खान ने ये सवाल पूछा तो ये सवाल सुनकर राजकुमार भड़क गए और उसी समय सलमान का सारा नशा उतार दिया। राजकुमार ने सलमान खान को जवाब देते हुए कहा कि “बरखुरदार! ये बात अपने पिता सलीम खान से पूछना कि मैं कौन हूं?” राजकुमार ने भरी महफिल में खड़े-खड़े ही सलमान खान की सारी हेकड़ी निकाल दी। जब राजकुमार से यह बात सुनी तो सलमान का सारा नशा उतर गया, जिसके बाद सलमान खान को अपनी गलती का एहसास हुआ।