बॉलीवुड में आने के बाद अक्सर अभिनत्रियों और अभिनेता की ज़िन्दगी पर्सनल नहीं रह जाती, यहाँ सब कुछ उन्हें अपने फेन्स के आगे शेयर करना पड़ता है। उनके अफेयर हो या झगडे हर किसी के किस्से चर्चाओं में आ ही जाते है। लेकिन आज हम आपको उनकी कई ऐसी कहानियां बताने जा रहे है जिनसे उनके फेन्स है अनजान। आज हम जिस अभिनेत्री का किस्सा आपके साथ शेयर करने जा रहे है वह अपने जमाने में सबसे चर्चित अभिनत्री रही है , आइये जानिए।
दरअसल ये किस्सा है बॉलीवुड की सबसे मशहूर अदाकारा जयाप्रदा का जिन्होंने अपने टाइम पर खूब चर्चाये बटोरी थी जिनकी खूबसूरती के दीवाने लाखो थे। इन्होने अपनी अदाकरी से कई लोगो के दिलो में जगह बना ली थी। इतना है नहीं जयाप्रदा की एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके डांस के भी दीवाने थे।अक्सर फिल्मो में उनके डांस के सीन को जरूर रखा जाता था।
आपको बता दे की जयाप्रदा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म सरगम से किया था उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद से ही जयाप्रदा रातों-रात पॉपुलर हो गई थी। जिसके बाद से उनकी सफलता की रेल गाड़ी चल पड़ी थी। क्या आप जानते हैं कि जयाप्रदा को एक बार चलती हुई ट्रेन में लाना पड़ा था? बताना चाहेंगे कि पहले के समय में आज इतनी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती थी।
कहा जाता था की उस समय अभिनेत्रियों को फिल्म शूट करने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता था। फिल्म की शूटिंग के दौरान लोकेशन टाइमिंग के चलते उन्हें बहुत सी मुश्किलें उठाना पड़ता था। जया की पहली फिल्म सरगम थी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान होने चलती हुई ट्रेन में नहाना पड़ा था। बता दे इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
दरअसल जयाप्रदा ठीक उसी समय शूटिंग पर पहुंची थी जब वह शुरू होने वाली थी जिसकी वजह से जयाप्रदा को चलती हुई ट्रेन में ही नहाना पड़ा था। दरअसल फिल्म के डायरेक्टर को सुबह सुबह के सीन एक सेटिंग करनी थी इसके लिए जयाप्रदा को शूटिंग पर जल्दी पहुंचना था। इसलिए जयप्रदा सुबह उठते ही शूटिंग के लिए निकल गई थी और वह नहाई नहीं थी। जिसके चलते उन्हें ट्रेन में ही नहाना पड़ा था।उन्होंने अपना ये experience एक इंटरव्यू में शेयर किया था।