गोविंदा बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता है, जिनकी सभी फिल्में लोगों को खूब हसाया करती है| किसी भी फिल्म में उनका नाम आने से ही आभास हो जाता है कि गोविंदा अपनी इस फिल्म से भी सबका मनोरंजन करने को तैयार है, वही अमरीश पूरी अपने खलनायक वाली छवि के लिए आज तक याद किए जाते है| आपको बता दे कि दोनों अभिनेताओं का एक ऐसा किस्सा है जिसके बाद से दोनों ने एक दूसरे के साथ कभी काम नहीं किया|
जब सेट पर लेट आते थे गोविंदा
यह किस्सा उस समय का है जब गोविंदा अपनी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे थे| उनके पास फिल्मों की कमी नहीं थी| वह एक के बाद एक सभी फिल्मों को सिग्न किएजा रहे थे| ऐसे में उनके पास वक़्त की काफी कमी भी थी| अक्सर शूट पर लेट आना उनका रूटीन हो गया था| अमरीश पूरी और गोविंदा एक साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे| गोविंदा का सेट पर लेट आना अब सबके लिए सामन्य बात थी| लेकिन एक दिन हद तब हुई जब गोविंदा सेट पर 9 बजे के बजाए शाम को 6 बजे सेट पर आए|
अमरीश पूरी ने जड़ा गोविंदा को थप्पड़
अक्सर गोविंदा का सेट पर लेट आना अब सबके लिए समान्य था लेकिन अमरीश पूरी को यह बिल्कुल पसंद नहीं था| इंडस्ट्री के खलनायक का सब्र का बांध उस समय टूट गया जब गोविंदा सेट पर 9 बजे के बजाए शाम को 6 बजे सेट पर पहुंचे| इस बात पर दोनों अभिनेताओं के बीच काफी बड़ा झगड़ा हुआ जहां गुस्से में अमरीश पूरी ने गोविंदा को एक थप्पड़ जड़ दिया| जिसके बाद से कभी भी दोनों अभिनेताओं ने एक साथ दोबारा काम नहीं किया|
राजकुमार भी कर चुके है गोविंदा की बेज़्ज़ती
यह बात उस समय की है जब गोविंदा ने फ़िल्मी जगत में कदम रखा था| अभिनेता राजकुमार और गोविंदा ने फिल्म “जंगबाज” 1988 में साथ काम किया था| गोविंदा का उस समय का स्टाइल अन्य अभनेताओं की तरह काफी स्टाइलिश था, जिसके चलते उन्हें काफी तारीफ मिलती थी| एक दिन दोनों अभिनेता सेट पर बैठे थे, जब राजकुमार ने गोविंदा की शर्ट की तारीफ की जिससे ख़ुशी में गोविंदा ने अपनी शर्ट उतार कर राजकुमार को गिफ्ट कर दी लेकिन अगले दिन जो हुआ वह सबको चौकाने वाला था| अभिनेता गोविंदा ने जो शर्ट राजकुमार को उपहार में दी थी, उसक राजकुमार ने रुमाल बना लिया था उस समय गोविंदा कुछ भी कह नहीं पाए|