आधार कार्ड और पैन कार्ड आज के समय में इंसान के लिए सबसे ज़रूरी डाक्यूमेंट्स है जो सबके पास होना अनिवार्य है | कोई भी official काम इन कार्ड के बिना नहीं हो सकता है पर जब किसी की मृत्यु हो जाती है तब उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड इस्तेमाल का होता है या नहीं , और उनके कार्ड का हमे क्या करना चाहिए , आज हम आपको इन सबके बारे में ही बताने जा रहे है |
मृत्यु के बाद क्या काम होता है पैन कार्ड का
जब भी किसी की मृत्यु होती है तो उनके जाने के बाद भी उनकी कई चीज़े और दस्तावेज़ यही रह जाते है जिनमें उनका आधार कार्ड और पैन कार्ड भी शामिल होता है | अब आप सोच रहे होंगे की व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके परिवार वालों को उसके इन ज़रूरी दस्तावेज़ों का क्या करना चाहिए , क्यूंकि यदि भविष्य में इनका कुछ काम पड़ा तो |
कार्ड को करे डीएक्टिवेट
आपको बता दे की जब परिवार में किसी की मृत्यु होती है तो परिवार वालों की ही ज़िम्मेदारी होती है की वो मृतक के आधार कार्ड और पैन कार्ड को डीएक्टिवेट करवा दे | इसके लिए कुछ नियम भी होते है | आप मृतक के कार्ड को death certificate के साथ लिंक कर सकते है जिससे भविष्य में कोई भी उसके पैन कार्ड और आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल ना कर पाए |
इस प्रोसेस को करे फॉलो
मृतक के पैन को वापस करने के लिए भी आपको एक process फॉलो करना पड़ता है जिसके लिए आपको एक लेटर लिखना होगा और उसके साथ आपको मृतक के डेथ सर्टिफिकेट अटैच करना होगा | पर एक बात का अवश्य ध्यान रखे की उस पैन कार्ड या आधार कार्ड से जुड़े यदि कोई कार्य बाकी है तो उन्हें पहले ही पूरा करले |