क्या आपने कभी नोटिस किया है कई लोगो की पीठ पर ये डिंपल होते है लेकिन इसके पीछे की गहरायी कोई नहीं जानता की ऐसा क्यों होता है ऐसे डिंपल नजर आने के पीछे का क्या कारण हो सकता है ये कोई नहीं जनता इन गोल से दिखने वाले डिंपल के बारे में हम आपको बताते है की आखिर ये क्यों होते है क्या है इससे जुड़े तथ्य इस डिंपल को डिंपल्स ऑफ वीनस या फिर वीनस होल कहा जाता है. इसका कारण ये है कि वीनस, रोम में सुंदरता की देवी मानी जाती हैं और जिन महिलाओं को ये डिंपल होते हैं उन्हें खूबसूरत और लकी मानते हैं.
आपको जानकारी के लिए बता दे ये वीनस होल अधिकतर महिलाओं के ही कमर पर होते हैं मगर कभी-कभी ये पुरुषों के शरीर पर भी हो जाते हैं. ये वही जगह है जहां पेल्विस और स्पाइन एक दूसरे से मिलते हैं. इस जगह पर स्किन और स्पाइन जुड़े रहते हैं. हैरानी की एक बात ये भी है कि बैक डिंपल एक्सरसाइज करने से नहीं आते इसलिए आप इसे खुद से हासिल नहीं कर सकते. हां, अगर आप वजन कम कर लें तो आपके बैक डिंपल आसानी से नजर में आ जाएंगे.
दरशक इससे जुडी एक अफवाह ये बताती है की ये कि बैक डिंपल के कारण लोग शारीरिक संबंध बनाने के दौरान बेहतर मेहसूस करते हैं. कई लोगों के लिए ये आकर्षक होता है इस वजह से जिनको ये डिंपल होते हैं उन्हें लकी माना जाता है मगर लकी होने के पीछे भी कोई साइंटिफिक कारण या रिसर्च नहीं है. इसी के साथ आपको बता दें कि गाल पर पड़ने वाले डिंपल मांसपेशियों के मूवमेंट में आने वाले परिवर्तन के कारण होते हैं.लेकिन अगर साइंस की माने तो मासपेशियो की वजह से कई लोगो के शरीर पर दिखने लगते है।
ह्यूमन बॉडी के बारे में सभी बातें सिर्फ और सिर्फ साइंस ही बता सकती है अन्यथा लोग इससे जुडी कई अफगाह निकाल ही लेते है जो सरासर जूठ ही पायी जाती है, जहाँ तक हम सभी जानते है शरीर से जुड़ी विचित्र बात ये भी है कि हर इंसान का शरीर एक जैसा नहीं होता. उनमें कई बदलाव होते हैं जो प्रकृति ने हमें जन्म से दिए हैं. ऐसी ही एक चीज हमारी पीठ के निचले हिस्से पर पाई जाती है. क्या आपने कभी गौर किया है कि कुछ लोगों की पीठ के निचले हिस्से पर दो गड्ढे आइये जानिए इनके बारे में।