Omicron फैलने से दुनिया में हड़कंप, अब WHO ने दिए सीमाएं बंद करने के आदेश।


कोरोना की दूसरी लहर शांत ही हुई थी की अब तीसरी लहर आने की सम्भवना जताई जा रही है। और कहा जा रहा है ये दूसरी से एक दम अलग हो सकती है। दरअसल दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट पाए जाने के बाद से दुनियाभर में हड़कंप मच गया है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के एक डॉक्टर ने खुलासा किया है कि नए कोविड वैरिएंट Omicron के लक्षण क्या हैं? डॉक्टरों के मुताबिक, Omicron के कुछ लक्षण ऐसे हैं जो एकदम अलग हैं. हालांकि संक्रमितों में Omicron के लक्षण हल्के हैं और कुछ मरीज बिना हॉस्पिटल में एडमिट हुए ही ठीक हो गए.लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया जाएगा तो ये दूसरी लहर की तरह आतंक मचा सकती है।

अगर बात करे साउथ अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन के चीफ की तो उनके मुताबिक पिछले 10 दिन में उन्होंने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron से संक्रमित 30 मरीजों को देखा है. Omicron से संक्रमित मरीज को बहुत ज्यादा थकान, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द और सूखी खांसी जैसी समस्या होती है. शरीर का तापमान बढ़ जाता है. इसके लक्षण कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से काफी अलग हैं। एंजेलिक कोएत्जी ने कहा कि अभी तक जितने मरीज देखें हैं उन्हें वैक्सीन नहीं लगी थी. उनमें Omicron के हल्के लक्षण थे. मुझे लगता है कि यूरोप में बड़ी संख्या में लोग इस वैरिएंट संक्रमित हैं. अभी तक Omicron से संक्रमित जो मरीज मिले हैं उनमें से ज्यादातर की उम्र 40 साल से कम है.

एसएएमए की चीफ एंजेलिक कोएत्जी ने आगे मीडिया से बात करते हुए बताया की इस नए वेरिएंट की वजह से लोगो ने दक्षिण अफ्रीका को बदनाम कर के रख दिया है , इतना ही नहीं इसकी वजह से यूरोप समेत कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.जो बेहद निराशाजनक है उनका आगे ये कहना है कि  हमने तो कोविड के नए वैरिएंट का पता लगाया है. मुझे लगता है कि यूरोप के देशों ने Omicron को लेकर सावधानी नहीं दिखाई है, वहां भी बड़ी संख्या में केस हैं.

यहाँ जैसे ही पता चला की दूसरी लहर शांत है और अब कभी भी तीसरी लहर आ सकती है तो हमने इस नए वेरिएंट को लेकर सतर्क हो गए और इसपर रीसर्च करने लगे। हमे लगता है हमने इस पर काम किया तब जाकर इसका पता लगा पाए है ठीक उसी तरह सभी देशो को इसपर सावधानी बरतनी होगी। वरना ये घातक साबित न होजाए।