वैसे तो अक्सर शादी टूटने की वजह कोई गंभीर बात होती है।कोई भी व्यक्ति अपनी शादी तौड़ने जैसा बड़ा कदम मजबूरी में उठाता है।\ लेकिन अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी के साथ-साथ हँसी भी आ सकती है। इस पोस्ट में हम ये जानेंगे की केसे खाना न मिलने पर शादियां तक टूट जाती है। पढ़िए ये खास रिपोर्ट.
जानिए क्या है पूरा मामला.
यह घटना गांव बनियाठेर की हैं। बुधवार की रात में जिले के ही कुढ़ फतेहगढ़ के गांव दियौरा खास से बनियाठेर गांव में बारात आई थी। दूल्हा शिक्षक है। चढ़त हो गई थी। बाराती खाना खा रहे थे। बताते हैं कि इस बीच एक बाराती रसगुल्ले के काउंटर पर पहुंचा। आरोप है कि वह शराब पीए था। स्टॉल पर हलवाई का आदमी रसगुल्ले सर्व कर रहा था। आरोप है कि बाराती ने हलवाई पर मांगने के बाद भी एक रसगुल्ला कम देने का तोहमत लगा दी। इस पर दोनों में विवाद हो गया।
रसगुल्ले से भरा थाल पलटने का आरोप
हलवाई का आरोप है कि शराब पीए हुए बाराती ने रसगुल्ले का भरा हुआ थाल पलट दिया था। इसको लेकर हलवाई के लोगों और दो बारातियों में मारपीट हो गई और उसके बाद भगदड़ मच गई। पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस हलवाई और उसके कारीगर को रात में ही थाने ले गई। इसके बाद शादी की रस्म बीच में रोक दी गई। हंगामे के बाद काफी बराती रात में ही अपने गांव लौट गए। बारातियों पर इंतजाम खराब करने और बेइज्जती करने की बात करते हुए लड़की पक्ष शादी करने से इनकार कर दिया।
रसमलाई के चक्कर में टूटते-टूटते बची शादी!
दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदारों ने रसमलाई की डिमांड रखी लेकिन डिमांड पूरा ना होने पर दोस्त और रिश्तेदारों ने शादी तोड़ने की धमकी दे डाली। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि शादी ही टूट गई। उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले का यह पूरा मामला है। यहां एक गांव में बारातियों और घरातियों के बीच छोटी-सी बात पर बवाल इतना मच गया कि शादी ही टूट गई। दुल्हन पक्ष ने जब चार लोगों के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई तो अगले दिन शादी हुई।
उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले का यह पूरा मामला
यह घटना 15 जून बुधवार की बताई जा रही है। दुल्हन पक्ष ने बारातियों के स्वागत के लिए पूरा इंतजाम किया था लेकिन रसमलाई न मिलने पर इतना विवाद हुआ कि बारात दुल्हन को विदा करवाए बिना ही लौट गई। इससे दुल्हन के परिवार की खुशियां तकलीफ में तब्दील में बदल गईं। इसके बाद दुल्हन पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई। दूसरे दिन यानि 16 जून को दूल्हे के पक्ष से बातचीत की गई और समझौता कराया गया और दोनों परिवारों ने अधूरी शादी को पूरा करा के दुल्हन की विदाई के लिए रवाना किया गया।