देश-विदेश से कई है*रान कर देने वाले वाकया सामने आते रहते है जिसे जानने के बाद है*रानी होती है की ऐसा कैसे संभव है। दरअसल आपको बता दे अमेरिका में एक रेस्त्रां में वेट्रेस का काम करने वाली लड़की को साढ़े तीन लाख की टिप मिली जिसके बाद ये खबर आग की तरह फेल गयी ,इतनी बड़ी रकम टिप के रूप में मिलने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन ये टिप लड़की की जॉब के लिए खतरा बन कर आयी और उसके मालिक ने उसे नौकरी से ही निकाल दिया , आइये जानिए ऐसा क्यों किया?
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट में बताया गया की लड़की का नाम रयान ब्रांड्ट है, जो अर्कांसस में रहती है. रयान बेंटोंविल में स्थित एक रेस्त्रां में वेट्रेस का काम करती थी. कुछ दिन पहले रेस्त्रां में आए एक बिजनेसमैन ने उसे सर्विस के बदले टिप के रूप में साढ़े तीन लाख की मोटी रकम दी थी.लेकिन रयान ब्रांड्ट ज्यादा देर तक खुश नहीं रह पायी और जल्द ही उसकी नौकरी चली गयी दरअसल, रेस्त्रां के मैनेजर ने उसे अपनी टिप के साढ़े तीन लाख रुपये बाकी की वेट्रेस के साथ शेयर करने को कह दिया. जिसे सुनकर रयान है*रान रह गई, क्योंकि इससे पहले उसे कभी भी टिप शेयर करने के लिए नहीं कहा गया था.
दरअसल स्त्रां के मैनेजर ने पॉलिसी का बहाना कर उसे टिप में मिले रुपये बांटने को कहा. इस बात को रयान ब्रांड्ट ने टिप देने वाले शख्स को बता दी. जब ये बात मैनेजर को पता चली तो उसने बात को शेयर करने के आरोप में वेट्रेस को नौकरी से निकाल दिया.और उसने अपनी नौकरी खो दी। रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद टिप देने वाले बिजनेसमैन ने वेट्रेस रयान की मदद के लिए हाथ बढ़ाए. उसने GoFundMe नाम से पेज बनाया. इसके जरिये लोग रयान को उसकी नौकरी जाने के बाद एजुकेशन लोन चुकाने में मदद कर सकते हैं.
दरअसल, पूरा मामला ये था की रयान एक स्टूडेंट थी और उसके ऊपर लाखों रुपये का एजुकेशन लोन था. जिसे चुकाने के लिए वो वेट्रेस के रूप में काम कर रही थी. उसे लगा कि साढ़े तीन लाख की टिप से उसका काम हो जाएगा लेकिन रेस्त्रां ने उसकी टिप अन्य वेट्रेस में बंटवा दी और उसे नौकरी से भी निकाल दिया. जिसके बाद उसके लिए ये और मुश्किल हो गया की वह कैसे अपनी लाइफस्टाइल को मैनेज कर पाएंगी।