‘The Kashmir Files’ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिया अक्षय पर ब्यान कहा- ‘मजबूरी में की थी फिल्म की तारीफ’


कुछ ही समय पहले रिलीज़ हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files को पुरे भारत में काफी वाह-वाही मिली , ये फिल्म कश्मीरी पंडितो के ऊपर हुए अत्याचार पर बनाई गई थी , इस फिल्म ने सभी के दिलों को बखूबी छुआ , बॉक्स ऑफिस पर भी कश्मीर फाइल्स ने धुआंधार कमाई की , बॉलीवुड के भी कई लोगों ने फिल्म की तारीफ की |

विवेक का वीडियो हो रहा है वायरल


अब हाल ही में विवेक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे वो RJ रौनक के साथ दिख रहे है , दरहसल एक इंटरव्यू के लिए विवेक RJ रौनक के शो ‘तेरा जवाब नहीं’ पर पहुंचे थे इसी दौरान रौनक ने जब कश्मीर फाइल्स को लेकर बात की तो उन्होंने कहा की बॉलीवुड के भी कई लोगों ने आपकी फिल्म की तारीफ की है इसके जवाब में विवेक कहते है “जैसे जैसे नाम बताओ ? तब रौनक कहते है अक्षय कुमार |

अक्षय कुमार की करी खिचाई


अक्षय कुमार का नाम सुनने के बाद विवेक का एक अलग ही रिएक्शन सामने आता है, विवेक अक्षय की खिंचाई करते हुए कहते है की वो तो उन्होंने मजबूरी में बोला है , जब आपके सामने 100 लोग खड़े होकर सवाल पूछेंगे की कश्मीर फाइल्स काफी चल रही है आपकी फिल्म नहीं चली , तो आदमी को मजबूरन तारीफ की करनी पड़ेगी ना |

विवेक भी उस समय भोपाल में थे


विवेक आगे कहते है की “मैं भी उस समय भोपाल के उस फंक्शन में था , इसलिए उन्हें ये बोलना पड़ गया। आगे जब रौनक ने पूछा की आपके पीठ पीछे कोई फिल्म की बात करता है तो उन्होंने कहा की कोई भी ऐसा नहीं करता है |