सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक महिला Swiggy डिलीवरी बॉय की जमकर पिटाई करते हुए दिख रही है | महिला उस डिलीवरी बॉय को काफी बुरी तरह मारती हुई दिख रही है | महिला की पहचान की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है पर सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग उसकी काफी आलोचना कर रहे है |
महिला ने कर दी सारी हदे पार…
ये वीडियो जबलपुर के रसल चौक का बताया जा रहा है म महिला अपनी गाड़ी से निकल रही थी तभी दूसरी साइड से बाइक पर सवार एक युवक वहां से गुज़र रहा था और तभी उसकी महिला से टक्कर हो गई और वो गिर गई , जब महिला उठी तो उसने अपनी चप्पल निकाली और उस युवक को मारना शुरू कर दिया |
महिला फ़ोन पर कर रही थी बात…
स्थानीय लोगों ने महिला को खूब समझाया पर वो फिर भी नहीं रुकी और युवक को चप्पलों से मारती रही , कुछ लोगों ने बताया की महिला मोबाइल फ़ोन पर बात कर रही थी जब उसकी युवक से टक्कर हुई पर अपनी गलती मानने के बजाये वो युवक को ही पीटने लगी |
वीडियो खूब हो रहा है वायरल..
#MadhyaPradesh: A girl beat up a biker with shoes near Russel Chowk of #Jabalpur district on Thursday evening after the youth arrived from wrong side and collided with her scooty.@fpjindia Video pic.twitter.com/ix9W7Kr5cE
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 15, 2022
महिला के द्वारा युवक को इस तरह पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रही है और लोग महिला की काफी आलोचना कर रहे यही , वीडियो अब पुलिस के पास भी पहुंच चूका है और युवक ने पुलिस को शिकायत भी दर्ज करवा दी है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और महिला की तलाश में जुट गई है |