सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ स्कूल की छात्राओं का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वो रोड पर सरेआम एक दूसरे के साथ मारपीट करती हुई नज़र आ रही है , वीडियो में दो अलग अलग ग्रुप की छात्राओं के बीच लड़ाई होती दिख रही है , वीडियो कर्नाटक का है और जो छात्राएं आपस में भिड़ती दिख रही है वो बंगलौर के एक बड़े स्कूल की है | छात्राओं के बीच मारपीट को देखते हुए वहा मौजूद लोग भी हैरान हो गए थे |
स्कूल की छात्राओं के बीच जमकर मारपीट
वीडियो में देखा जा सकता है की स्कूल यूनिफार्म में छात्राओं का गुट भिड़ता दिख रहा है , लड़कियों के बीच लात-घुसे चले , धक्का मुक्की भी हुई इस लड़ाई के दौरान वहा मौजूद लोगों ने अपने फ़ोन में उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी , दावा किया जा रहा है की वीडियो में दिख रही लड़किया बंगलौर के मशहूर बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल की है |
कुछ लड़कियों को आई चोटे
Y'all need to even if y'all haven't already 😭😭😭 pic.twitter.com/fBbJv9CXoc
— T.sh (@Taha_shah0) May 17, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है की पहले लड़कियों के बीच थप्पड़ बाज़ी हुई फिर एक लड़की ने डंडा भी निकाला और लड़कियों ने एक दूसरे के बाल भी खींचे और धक्का मुक्की भी हुई , इस दौरान एक लड़की ज़मीन पर जा गिरी और पॉल से भी टकरा गई जिसके बाद उसकी नाक से खून भी आने लगा |
वायरल हुई छात्राओं की चैट्स
लड़कियों की लड़ाई के दौरान वहा कुछ छात्र भी मौजूद थे उन्होंने लड़कियों की लड़ाई छुड़वाने की कोशिश भी की उनके साथ वहा मौजूद कुछ लोगों ने भी लड़ाई में लड़कियों को अलग करने की कोशिश की पर वो नहीं रुकी , अंत में आकर जब सख्त कदम उठाये गए तब लड़किया वहा से गई , इस पुरे मामले को लेकर अब तक स्कूल के मैनेजमेंट का कोई बयान सामने नहीं आया है पर सोशल मीडिया पर छात्राओं की कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे है जिसमें लड़ाई की वजह लिखी हुई दिखाई दे रही है