लड़की ने गाया ऐसा गाना सुन लोगों ने कहा- लौट आई लता दीदी’


एक गरीब परिवार की लड़की का गाना सोशल मीडिया पर सुपरहिट हो गया है. इस लड़की ने लता मंगेशकर का गाना इतनी खूबसूरती से गाया है कि लोग कह रहे हैं- लगता है लता दी लौट आई हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। आपने अब तक कई सिंगिंग वीडियो देखे होंगे. ऐसा ही एक सिंगिंग वीडियो हम आज की पोस्ट में आपके लिए लेकर आए हैं।

लता दी लौट आई

इस वीडियो में आप असम की एक लड़की को कोकिला लता मंगेशकर का गाना बड़ी खूबसूरती और बिना किसी प्रयास के गाते हुए सुन सकते हैं। जिस खूबसूरती के साथ लड़की ने लता मंगेशकर का गाना गाया है उसे देखकर लोग हैरान हैं और लड़की की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

बच्ची का गाना हुआ वायरल

इस वीडियो के सामने आने के बाद असम की ये लड़की रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई है. इस लड़की का नाम शुभोनिता है। वीडियो में लड़की बताती है कि वह गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई है। इसके बाद रिपोर्टर लड़की से गाना गाने के लिए कहता है। तभी लड़की अपनी मधुर आवाज में लता मंगेशकर का प्रसिद्ध गीत ‘एक राधा एक मीरा’ गाने लगती है।

रातों रात हुई वायरल

 

वह जिस सहजता के साथ इतना मुश्किल गाना गा रही हैं उसे देखकर लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि लड़की ने इतनी खूबसूरती से गाया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि गाना कब शुरू हुआ और कब खत्म हुआ। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, ”बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हूं. रातों-रात लड़की की आवाज में एक नया गाना वायरल हो गया. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के कई कमेंट्स भी आ रहे हैं. लिखा कि दीदी लौट आई है तो वहीं एक और लिखता है, ‘बहुत अच्छा गाया बेटा’।