जब दो लोगो के बीच में प्यार मोहब्बत होता है तो फिर वो किसी भी हद तक चला जाता है और कौन किस सरहद में रहता है, किस जगह से ये आज के वक्त में तो मानो मायने ही नही रखता है। अगर हम अभी की बात करे तो हाल ही में एक किस्सा हरियाणा से देखने में आया है जिसकी प्रेम कहानी रूस तक जा पहुंची और ये मामला इतना दिलचस्प है कि सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब ज्यादा चर्चा देखने को मिलती रहती है। चलिए फिर किस्सा पूरी तरह से जान लेते है।
युवक का नाम रमेश है और वो हरियाणा के एक छोटे से गाँव में अपने परिवार के साथ में रहता है। रमेश सिर्फ 12वी पढ़ा है और ऑनलाइन साईट पर बात के दौरान उसकी मुलाक़ात एक रूस की लडकी के साथ में हुई थी, पहले दोनों दोस्त टाइप बने और फिर रमेश को उससे प्यार हो गया तो उसने लड़की से इजहार भी कर दिया और फिर लड़की मान भी गयी। अब प्यार हुआ है तो फिर इसके मुकम्मल होने के लिए दोनों का मिलना भी तो जरूरी था।
बस इसी के लिए लडकी रमेश के पास में हरियाणा के उसी गाँव में चली आयी। पहली बार में तो रमेश के घर वाले और आस पास के लोग भी हैरान ही थे कि इतनी दूर विदेश से लडकी उनके घर के बेटे से प्यार के चलते हुए मिलने के लिए आई है, खैर अभी लड़की आयी है जो हिन्दू रिवाजो के साथ में रमेश के साथ में शादी करने और अपनी जिन्दगी देशी तरीके से बिताने की बहुत ही ज्यादा इच्छुक है।
वो चूल्हा जलाने से लेकर रोटियां पकाने तक सब कुछ सीख रही है ताकि देशी लाइफस्टाइल को सीख सके और रमेश के साथ जिन्दगी बिता सके। इस तरह के किस्से और प्रेम कहानियाँ तो अक्सर ही देखने में आते रहते है और जब ये देखने में आते है तो फिर एक बार के लिए लगता है कि हाँ सच में प्रेम कहानियाँ होती तो है, बस उसके लिए सही लोगो के मिलने की देरी होती है।