बच्चे का हो रहा था मुंडन, देखकर फूट-फूटकर रोने लगी माँ, Video हुआ वायरल


इस दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता होता है एक माँ और उसके बच्चे का दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते है। यदि बच्चे को छोटी सी चोट भी लग जाए तो उसके आंसू निकाल पड़ते हैं। वह हमेशा अपने बच्चे का भला ही चाहती है। मां को बच्चे को सजाने सँवारने का भी बड़ा शौक होता है। वह चाहती है कि उसका बच्चा बेहद क्यूट और सुंदर दिखे जिसके लिए वह हर कोशिश करती है। आज हम आपको बच्चे और माँ का एक वीडियो दिखाने जा रहे है जिसे देखने के बाद आप हो जाएंगे बेहद खुश आइये देखिये।

दरअसल इस वीडियो में एक बच्चा अपने बाल कटवाता दिख रहा है यानी उसका मुंडन हो रहा है वैसे तो ये एक बहुत ही सामान्य चीज है, लेकिन एक मां बच्चे के सुंदर बालों को कटता हुआ देख इतनी भावुक हो गई कि उनकी आंखों से आंसू छलक आए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।बता दे माँ बेटे कि इस केमिस्ट्री का ये वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है।

जैसे कि आप सभी जानते है हिंदू परंपरा में मुंडन समारोह एक महत्वपूर्ण चीज होती है। इस परंपरा के अंतगर्त जन्म के बाद बच्चे का पहली बार मुंडन किया जाता है। इस काम के लिए एक नाई को भी बुलाया जाता है। इस वायरल वीडियो में भी ऐसा ही एक नजारा देखने को मिलता है। एक नाई बच्चे के बाल काटना शुरू करता है। आमतौर पर बाल कटवाते समय बच्चे रोने लगते हैं। लेकिन ये बच्चा रोने की बजाय मोबाईल पर आराम से कार्टून देखता है। और उसकी जगह उसकी माँ रो रही होती है।

दरअसल आपको बता दे यह वीडियो ऐश्वर्या कौशिक सेठ नाम की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “इतना दुख तो अपना हेयरकट खराब होने पर नहीं हुआ कभी”। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर गजब का वायरल हो रहा है। बता दे इस वीडियो को अभी तक लाखो लोग देख चुके है और सभी अपनी-अपनी प्रतिरकियाएँ दे रहे है। माँ-बेटे के इस वीडियो को अब दुनिया पसंद कर रही है।