Delhi-NCR में अब घर-घर जाकर जब्त किए जाएंगे 10-15 साल पुराने वाहन, शुरू हुआ तलाशी अभियान


एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने के साथ ही परिवहन विभाग ने सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के चलते पुराने वाले वाहनों की जब्‍ती की कार्रवाई तेज कर दी है. इसके साथ ही, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया गया है.जल्द ही ऐसे वाहनों को रजिस्टे्रशन के आधार पर पहचान करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस प्रक्रिया के आंरभ होते ही अब सडक़ों के साथ साथ ऐसे कंडम वाहनों को घरों से भी उठाने की कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए दिल्ली और हरियाणा सरकार ने अपने स्तर पर योजना को शुरू करने का खाका तैयार कर लिया है।

दरअसल हाल ही में परिवहन विभाग ने अपने पैनल में शामिल कबाड़ कारोबारियों से पुराने वाहनों के लिए उचित बाजार मूल्य तय करने को कहा है। इन वाहनों को कबाड़ के लिए जब्त किया जा रहा है। इस महीने की शुरुआत में विभाग ने अपने प्रवर्तन बल को 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल व डीजल के वाहनों को कबाड़ में देने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। उसके अनुसार शहर की सड़कों पर अपनी उम्र पूरी कर चुके वाहनों को हटाने के लिए उन्हें कबाड़ में दिया जा रहा है।

आपको ये बता दे की जांच के दौरान काफी संख्‍या में ऐसे वाहन भी मिले, जिनकी एनओसी एनसीआर से बाहर के जिलों के जारी हो चुकी है, लेकिन गाजियाबाद में चल रहे थे. ऐसे सभी वाहनों को जब्त किया जा रहा है. काफी संख्या में ऐसे वाहन भी मिले हैं, जिनके वाहन स्वामियों ने प्रदूषण जांच लंबे समय से नहीं कराई थी. नियमों के तहत ऐसे वाहनों का 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया.और अगर आगे भी ऐसे वहां पाए जाएंगे तो उनका चालान काटा जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस अब वाहनों की चेकिग जिले के सभी प्रमुख चौराहे और तिराहे पर की जा रही है. 10 नवंबर से 14 नवंबर तक पेट्रोल और डीजल दोनों श्रेणी के वाहन मिलाकर कर करीब 200 वाहनों को जब्‍त किया जा चुका है. परिवहन विभाग के अनुसार यह अभियान लगातार चलता रहेगा.और आगे भी ऐसे वाहन को पकड़ा जाएगा जो इस अधिनियम के अंतरगर्त आएंगे।