हाल ही में बिग बॉस ott में दिखी उर्फी जावेद इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल उर्फी अक्सर अपने हॉट एंड बोल्ड अवतार की वजह से चर्चाओं में बनी रहती है। उनका फैशन स्टाइल सबसे डिफरेंट है जिसकी वजह से उनको हमेशा सुर्खियों में ही देखा गया है। दरअसल, उर्फी जावेद अपने नए वीडियो में गिरते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन गिरते वक्त भी उर्फी की अदाएं और स्टाइल बरकरार हैं, तो है ना ये कमाल की बात?जी है गिरते हुए भी वह कमाल की अदाएं दिखा रही है आइये देखिये।
आप देख सकते है की उर्फी जावेद सीढ़ियों से उतरते हुए रील वीडियो बनाती हैं. लेकिन सीढ़ियों से नीचे आने के बाद वो जैसे ही बैठकर कैमरे में देखकर पोज देती हैं, तभी वो पीछे की ओर गिर जाती हैं. उर्फी के साथ उनकी एक फ्रेंड भी रील वीडियो बना रही हैं, उर्फी को पीछे की ओर गिरता देखकर वो उन्हें सहारा देती हैं और हाथ पकड़कर उठाती हैं. उर्फी वाकई में गिरी हैं या फिर ये भी उनकी रील वीडियो का एक पार्ट है, ये तो उर्फी ही बता सकती हैं. लेकिन इन दिनों उनकी ये रील खूब केहर ढा रही है।
अक्सर उर्फी जावेद जब भी अपने फोटोज या वीडियोज शेयर करती हैं, फैंस को उनका मजाक उड़ाने और ट्रोल करने का मौका मिल जाता है. वह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है। कुछ यूजर्स उर्फी के गिरने पर उनको ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स उनकी ड्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ओवर एक्टिंग यार. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- दीदी मेरे पास ढेर सारे फटे-पुराने कपड़े हो गए हैं, क्या में आपको डोनेट कर सकता हूं.
दरअसल उर्फी जावेद हमेशा की तरह अपने वीडियो में अनोखे आउटफिट में नजर आ रही हैं. अजीबोगरी दिखने वाली इस ड्रेस को उर्फी ने फुल कॉन्फिडेंट के साथ कैरी किया है. उन्होंने डेनिम का बिकिनी बॉटम पहना हुआ है, जिसके साथ मैचिंग वन ऑफ शोल्डर कटआफट टॉप कैरी की है. टॉप आधी क्रॉप है और आधी फुल. टॉप में सिर्फ एक स्लीव अटैच है, जबकि दूसरे हाथ में कुछ भी नहीं है. बिकि-नी बॉटम से लेकर थाई तक पट्टियां लटकी हुई हैं.