IAS बनने के लिए ठुकराया 25 लाख का पैकेज, इस ट्रिक से पहले ही प्रयास में क्रैक किया UPSC एग्जाम


कामयाबी इंसान के चरणों पर तब दस्तक देती है जब इंसान खुद दिन रात मेहनत कर के अपने लिए ये स्थान बनाता है। बता दे हर किसी के बस की बात नहीं है कि वह खूब मेहनत करे और कामयाबी हासिल करे। लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे है जो खुद के बलबूते से कई आगे बढ़ने के सपने देखते है व् उन्हें पूरा करते है। आज हम आपको ऐसे ही अफसर के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कामयाबी की कहानी खूब शोर मचा रही है। आइये आप भी जानिए आखिर क्या है मामला।

जैसा की आप सभी जानते है देश में कई परीक्षा ऐसी है जिन्हे उच्च दर्जा दिया गया है जिसमे सबसे पहला नाम यूपीएससी की परीक्षा का आता है। हर साल लाखो बच्चे इसका पेपर देते है लेकिन कई ही होते है जिनका ये परीक्षा का सफर सफल हो पाता है आज हम जिस युवक की बात कर रहे है वह उन विद्यार्थियों में से है जिनका ये सपना सफल हुआ जी हाँ  अपराजित नाम के इस लड़के ने अपने माँ-बाप का सर तब ऊँचा कर दिखाया जब उसने यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर ली। हरियाणा में हिसार के सेक्टर-14 मे रहने वाले अपराजित ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई के बाद इंजीनियरिंग का रास्ता चुना और पहुंच गए आईआईटी मुंबई.

वहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद उनके पास 25 लाख रुपए के मोटे पैकेज का ऑफर था. मगर अपराजित के दिमाग में कुछ और चल रहा था. इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष तक आते-आते उन्होंने मन बना लिया था कि वो नौकरी नहीं करेंगे और प्रशासनिक सेवाओं के लिए खुद को तैयार करेंगे. और वह इस जूनून के साथ मेहनत में लग गए। बस फिर होना क्या था। उनका सफर यही से शुरू हो गया। यूपीएसी का एग्जाम के लिए खुद को तैयार किया फिर मेहनत में लग गए।

मेहनत शांति में की फिर उसका फल शोर मचाने लगा जी हाँ उन्होंने 174वीं रैंक हासिल की है.अपराजित की कहानी बड़ी दिलचस्प है. अफसर बनने के लिए उन्होंने 25 लाख के पैकेज वाली नौकरी तक छोड़ दी. शुरू से ही वह कुछ अलग करना चाहते थे उनके मन में आगे बढ़ने को लेकर होड़ दी जो हर किसी के अंदर नहीं होती। उन्होंने कुछ सपने देखे थे जिसे उन्हें पूरा करना था।

मेहनत शांति में की फिर उसका फल शोर मचाने लगा जी हाँ उन्होंने 174वीं रैंक हासिल की है.अपराजित की कहानी बड़ी दिलचस्प है. अफसर बनने के लिए उन्होंने 25 लाख के पैकेज वाली नौकरी तक छोड़ दी. शुरू से ही वह कुछ अलग करना चाहते थे उनके मन में आगे बढ़ने को लेकर होड़ दी जो हर किसी के अंदर नहीं होती। उन्होंने कुछ सपने देखे थे जिसे उन्हें पूरा करना था। यूपीएससी क्लियर करने के लिए अपराजित ने खुद को सबसे दूर कर लिया. यहां तक की सोशल मीडिया तक से दूरी बना ली.