रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब भी जारी है इस युद्ध ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है हर तरफ युद्ध की चर्चा हो रही है।किसी ने सोचा भी नहीं था कि आज के जमाने में जब इतने सारे ऑर्गेनाइजेशन बने हैं जो दुनिया में शांति बहाल रखने का दावा करते हैं, अचानक ही रुस ने तीसरे विश्व युद्ध की चर्चा शुरू होजाएगी। छोटे से देश यूक्रेन पर कब्जे के लिए शुरू हुआ ये युद्ध अभी कितने दिन चलेगा ये तय नहीं है. जहां सारे देश रुस को यूक्रेन से सेना हटाने की बात कह रहे हैं, वहीं रुस अपनी जिद पर अड़ा है. देखना ये है की रूस किस हद तक जाएगा।
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की गई, जिसमें रुसी सैनिक यूक्रेनी सेना के सामने रोते नजर आए. बताया जा रहा है कि रुस के इन सैनिकों को यूक्रेनी सिपाहियों ने पकड़ लिया था. एल्कीन अपने दुश्मनों के साथ उसके बर्ताव ने रुसी सैनिकों को शर्मिंदा कर दिया. यूक्रेन की सेना ने उनके साथ किसी तरह की बर्बरता नहीं की. बल्कि उन्हें खाना दिया. साथ ही वापस घर भेजने के लिए उनके घरवालों से बात भी करवाई.
जानकारी के लिए आपको बता दे इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया गया. इसमें एक रुसी सैनिक यूक्रेन के सामने सरेंडर करने के बाद फूट-फूटकर रोता नजर आया. वो अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था और अपनी मां को अपनी कुशलता की सूचना दे रहा था. मां की आवाज सुनकर वो बेहद इमोशनल हो गया और रोने लगा. तब एक यूक्रेनी सिपाही ने उसे चुप करवाया और उसकी मां को आश्वासन दिया कि उसका बेटा सुरक्षित है. वो फिर उससे बात करेगा.
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबरें भी सामने आई जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि रुसी सैनिकों को बिना जानकारी के ही युद्ध में भेज दिया गया है. ये वीडियो यूक्रेन के अलावा रुस में भी खूब देखा जा रहा है. बता दें कि यूक्रेन के डिफेन्स मिनिस्टर ने बयान देते हुए कहा है कि रुस की माएं अपने बेटों को राजधानी कीव से सुरक्षित लेकर जा सकती हैं. वो यहीं है और जिन्दा हैं. इस समय पूरी दुनिया पुतिन के इस फैसले से बेहद नराज है और उनके खिलाफ है।