एक घर की दो बहनो को हुआ एक दूसरे से प्यार, घर से हुई फरार रचायी शादी


उत्तरप्रदेश के नॉएडा से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां दो बहनो ने भागकर एक दूसरे से ही शादी कर ली , ये दोनों फुफेरी बहनें है , दोनों अपने-अपने घर से 20 अप्रैल को गायब हुई थी जिसके बाद इनके परिजनों ने इनको तलाशना शुरू किया और काफी ढूंढ़ने के बाद भी जब कही नहीं मिली तो इन्होने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई |

लड़को के भेस में घूम रही थी दोनों बहने

जब पुलिस ने दोनों की छानबीन की तो ये दिल्ली में मिली जहां दोनों ही लड़को के कपड़े पहन कर घूम रही थी , पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो दोनों ने बताया की “हमने शादी कर ली है “| पुलिस ने बताया दोनों लड़के के कपड़े इसलिए पहनकर घूम रही थी ताकि कोई इन्हे पहचान ना पाए |

पुलिस ने की पूछताछ


जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की वो समलैंगिक हैं और हमेशा से ही एक दूसरे को पसंद करती थी इसलिए उन्होंने शादी करने का फैसला लिया था और उन्हें पता था की उनके घर वाले इस रिश्ते को कभी मंज़ूरी नहीं देंगे इसलिए दोनों ने भाग कर शादी करने का फैसला किया |

परिजनों ने की समझाने की कोशिश


पुलिस जब इन दोनों को थाने लेकर पहुंची तो वहा दोनों के परिजनों को भी बुलाया जिसके बाद परिजनों ने अपनी बेटियों को समझने का खूब प्रयास किया पर दोनों ने कहा की वो बालिग है और अपनी ज़िंदगी का फैसला ले सकती है इसलिए उन पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जा सकता है |