भारत के इस किले में आज भी दफ़न है अरबों का खज़ाना, रूहानी ताकतें करती है उसकी रक्षा


भारत के हर कोने में आज भी ऐसे कुछ राज़ दफ़न है जो अभी भी रहस्य बने हुए है , अगर हम बात करे भारत के कुछ किलों की तो सब किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते है आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के एक ऐसे ही किले के बारे में बताने जा रहे है जो वहां के हमीरपुर ज़िले में स्तिथ है और कहा जाता है की इस किले में बरसों पुराना खज़ाना छिपा है जिसे आज तक कोई नहीं खोज पाया है |

262 साल पहले बना था किला


इस किले को ” सुजानपुर का किला” कहा जाता है , इस किले को राजा अभय चंद ने 262 साल पहले बनवाया था उनके बाद इस किले पर संसार चंद ने राज किया , इस किले में आज भी राजा संसार चंद का खज़ाना मौजूद है पर उसे अब तक कोई भी नहीं ढूंढ पाया है , किले के अंदर एक पांच किलोमीटर लंबी सुरंग है पर उसके अंतिम छोर पर पहुंचने में हर कोई नाकामयाब ही रहा है , सुरंग में काफी अँधेरा रहता है इसलिए 100 मीटर से ज़ायदा अंदर जाने की हिम्मत कोई भी नहीं कर पाया |

रात में आती है वहा से आवाज़े


इस किले के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है की रात के समय इस किले से अजीब आवाज़े भी आती है , वो लोग मानते है की ख़ज़ाने की रक्षा के लिए किले में कई रूहानी ताकतें मौजूद है पर इस बात का साबुत किसी के पास नहीं है | एक रिपोर्ट के मुताबिक राजा संसार चंद लुटे हुए ख़ज़ाने को इस किले में ही छुपाया करते थे इसलिए उन्होंने इस किले में एक सुरंग भी बनवाई थी |

कोई नहीं ढूंढ पाया किले का खज़ाना


इस किले में छिपे ख़ज़ाने को ढूंढ़ने के लिए कई लोग खुदाई कर चुके है और इसकी सुरंग में जाने की कोशिश भी कर चुके है पर वो कभी सफल नहीं हो पाए , कहा जाता है की राजा संसार चंद को ही सिर्फ खज़ाने का रहस्य पता था और उनके मरने के बाद वो राज़ उन्ही के साथ चला गया , उनके परिवार में से भी कोई उस खज़ाना का पता नहीं लगा पाया था |