अनाथ बच्चियों का मसीहा बनी ये किन्नर, उठाया सारा जिम्मा करवाई शादी


राजस्थान के बीकानेर शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। समाज में हीन भावना को देखने वाले समाज ने दरियादिली की मिसाल कायम की है आपको बता दें कि राजस्थान के बीकानेर में किन्नर समाज ने एक गरीब परिवार की दो बेटियों की शादी की है. इस फैसले की हर तरह से सराहना हो रही है बीकानेर के कुम्हार मोहल्ले के रहने वाले रामलाल की मौत साल 2017 में हुई थी. उनकी सात बेटियां और एक बेटा है |

किन्नरों ने कराई बेटियों की शादी

दरअसल मुस्कान बाई अग्रवाल बीकानेर के किन्नर समाज की अध्यक्ष हैं वह समय-समय पर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहती हैं इस बार उन्हें कुम्हार मोहल्ले के रहने वाले एक गरीब परिवार की दो बेटियों का हाथ पीला पड़ा है अपने पति की मृत्यु के बाद, पत्नी बुद्धि देवी ने आठ बच्चों की परवरिश की। सात में से दो बहनों बसंती और ममता की गुरुवार को शादी हो गई परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण, बुद्धि देवी के लिए दोनों बेटियों की शादी करना मुश्किल हो रहा था

समाज में पेश की मिसाल

जब ऐसा हुआ तो मुस्कान बाई की गुरु माता रजनीबाई भाई के जन्म की बधाई देने अग्रवाल के घर पहुंची थीं उसी दिन उनके पिता रामलाल की मृत्यु हो गई ऐसे में उस दौरान रजनी बाई अग्रवाल ने अपनी दोनों बेटियों की शादी का खर्च उठाने की बात कही थी अब रजनीबाई खुद इस दुनिया से जा चुकी हैं ऐसे में अब उनकी जगह लेने वाली किन्नर समाज की अध्यक्ष मुस्कान बाई ने अपना वादा पूरा कर एक मिसाल कायम की है दोनों बहनों की शादी में मेहमानों के खाने से लेकर दहेज से लेकर गहने और अन्य जरूरी चीजों का सारा खर्च किन्नर समाज ने वहन किया है