आपने देखा होगा कि आम तौर पर हम जो भी ट्रेने देखते है उनमे मुख्यतः दो रंग की ट्रेने दिखती है. एक पर या तो नीला रंग किया हुआ होता है या कुछ एक पर लाल रंग देखने को मिलता है. आपने कभी सोचा है कि ये कुछ ट्रेनों का रंग कभी लाल तो कभी ये नीला क्यों होता है? इसके पीछे कुछ न कुछ कारण तो रहता ही होगा क्योंकि रेलवे है जो टेक्निकल तरीके से काम करता है और यहाँ पर हर चीज कोई ऐसे ही नही होती है.
सबसे पहले तो ये जानिये कि जो नीले रंग वाले कोच होते है उनको ICF कोच कहा जाता है और जो लाल रंग वाले कोच होते है उनको LHB कोच कहा जाता है और ये दोनों ही रंग इन दोनों अलग अलग नामो को अलग रखने के लिए किया जाता है. चलिए अब इनको पॉइंट से समझ लेते है जिसमे शुरू के दो पॉइंट नीले कोच के और अंत के दो पॉइंट लाल कोच के रखेंगे.
आपने देखा होगा कि किसी ट्रेन का कोच (Train Coach) लाल रंग का होता है और किसी ट्रेन का कोच नीले रंग का. कोच के रंग का ये अंतर उस कोच का प्रकार या टाइप दर्शाता है. आपको बता दें कि कोच दो तरह के होते हैं. ट्रेन के नीले रंग के कोच को ICF यानी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (Integral Coach Factory) कहते हैं जबकि लाल रंग के कोच को LHB यानी लिंक हॉफमैन बुश (Linke-Hofmann-Busch) के नाम से जाना जाता है. इन दोनों कोच में सिर्फ रंग का फर्क नहीं होता है. ये दोनों तरह के कोच एक दूसरे से काफी भिन्न हैं.
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का कारखाना तमिलनाडु के चेन्नई में है जहां नीले रंग के कोच बनाए जाते हैं. इस कोच फैक्ट्री की स्थापना आजादी के बाद 1952 में हुई थी. तब से यहां ट्रेन के कोच बनाए जा रहे हैं. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री जिन नीले रंग के कोच का निर्माण करती है वो लोहे से बने होते हैं. इन कोच में एयर ब्रेक का इस्तेमाल होता है. आपको बता दें कि इन कोच की मैक्सिमम पर्मिसिबल गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा ही होती है.
इन कोच में स्लीपर क्लास में 72 सीटें होती हैं जबकि एसी-3 क्लास में 64 सीटों की जगह होती है. ये कोच एक दूसरे से डुअल बफर सिस्टम के माध्यम से जुड़े होते हैं और दुर्घटना के वक्त इस तरह के कोच में ये खतरा होता है कि ये एक के ऊपर एक चढ़ सकते हैं जिससे एक्सिडेंट का दायरा बढ़ जाता है. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के बने कोच को 18 महीनों में एक बार पीरियाडिक ओवरहॉलिंग (POH) की जरूरत पड़ती है. इसी कारण से इस कोच के रख-रखाव में ज्यादा खर्चा आता है. इस कोच का राइड इंडेक्स 3.25 है.