पूरी दुनिया में जल संकट गहराता जा रहा है। पानी बचाने के लिए सरकारें पानी बचाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चलाती हैं। विश्व जल दिवस हर साल 22 मार्च को पूरी दुनिया में मनाया जाता है ताकि लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक किया जा सके। सोशल मीडिया पर पानी बचाने को लेकर तरह-तरह के ट्रेंड और मैसेज वायरल होते रहते हैं। अब इसी बीच पानी पुरी के विक्रेता ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. उन्होंने खास तरीके से लोगों को पानी बचाने का संदेश दिया है.
पानी की कमी को लेकर एक संदेश हुआ वायरल
पानी पूरी के एक विक्रेता द्वारा पानी बचाने के लिए पोस्टर पर लिखा गया एक विशेष संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अगर आप भी इस वायरल हो रहे पोस्टर को देखेंगे तो पानी बचाने के अनोखे अंदाज में दिया गया संदेश आपको भी पसंद आएगा. झारखंड प्रशासनिक सेवा में तैनात डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने एक फोटो शेयर की है और उन्होंने लिखा है कि पानी बचाने की चेतावनी देने का रचनात्मक तरीका क्या है.
आप की भी आंखे खोल देगा ये संदेश
What a creative way of warning👌#Save_Water 💦 pic.twitter.com/Pc0i08XfC7
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) May 27, 2022
अगर आप भी इस पोस्टर को देखेंगे तो पानी पूरी बेचने वाले द्वारा पानी बचाने का संदेश देने का तरीका कायल हो जाएंगे. यह पानी बेचने वाला कहां का है और उसने अपनी दुकान कहां लगाई है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पानी बचाने के इसके खास संदेश ने लोगों का दिल जीत लिया है. डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पानी पुरी बेचने वाले की फोटो शेयर की है. इस फोटो में पानी बेचने वाला नजर आ रहा है. इसके साथ ही उनके पास एक टोकरी रखी हुई है, जिसमें गोलगप्पे को एक बड़ी पॉलीथिन में रखा जाता है।
पांच सौ से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं
पानी पुरी के विक्रेता ने टोकरी में रखे गोलगप्पे से भरी पॉलीथिन पर पोस्टर लगा दिया है. इस पोस्टर पर लिखा है, पानी बचाओ नहीं तो पानी पूरी का बस पूरी रह जायेगा । अब पानी पूरी बचाने के लिए लिखा गया ये मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार के इस पोस्ट को अब तक पांच सौ से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं जबकि छह हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. पानी पूरी के विक्रेता द्वारा पानी बचाने के लिए दिया गया यह अनोखा संदेश लोगों को खूब पसंद आ रहा है.