FASTag धोखाधड़ी वायरल विडियो का सच आया सामने, जानने के लिए पढ़िए ये खबर


इन दिनों सोशल मीडिया पर एक FASTag वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक बच्चा गाड़ी का शीशा साफ करने के बहाने अपने हाथ में बंधी एक घड़ी से फास्टैग स्कैन कर लेता है। इसके बाद वह बच्चा भाग जाता है। वीडियो बनाने वाले शख्स का दावा है कि इस तरह से फास्टैग से पैसे चुराने का स्कैम चला हुआ है।अब सवाल ये है कि आखिर ये वीडियो कितना सच है? लोग इसे तमाम वाट्सऐप ग्रुप समेत अपने दोस्तों यारों में खूब वायरल कर रहे हैं, लेकिन क्या वाकई ऐसा मुमकिन है? अगर ऐसा हो रहा है तब तो ये सरकार की बहुत बड़ी खामी साबित हो सकती है, जिससे फास्टैग की विश्वसनीयता ही खतरे में पड़ जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

आइए सबसे पहले जानते हैं कि हम यहां किस वीडियो की बात कर रहे हैं। दरअसल, कुछ समय से तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो आदमी गाड़ी में बैठे हैं और एक छोटे बच्चे से बात कर रहे हैं जो गाड़ी साफ करने आया है। गाड़ी साफ करने के बाद जब वो लड़का पैसे नहीं लेता है तो उन दो आदमियों में से एक उसके पीछे भागता है क्योंकि बच्चे ने हाथ में स्मार्टवॉच पहनी हुई थी।

FASTag का पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर

NPCI का कहना है कि फास्टैग के पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर में व्यक्तियों के बीच कोई लेन-देन नहीं होता है। फास्टैग केवल व्यक्ति और व्यापारी पी2एम के बीच लेन-देन ही करता है. इसमें दो व्यक्तियों के बीच पी2पी लेन-देन नहीं हो सकता है। इसका मतलब यह है कि कोई व्यक्ति FASTag इकोसिस्टम से धोखाधड़ी करके पैसे नहीं निकाल सकता है।

जानिए इस वीडियो में कितनी सच्चाई है

अगर आपने भी ये वीडियो देखा है तो हम आपको बता दें कि ये फेक वायरल वीडियो है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। ऑनलाइन पेमेंट्स ऐप पेटीएम (Paytm) ने खुद कन्फर्म करते हुए यह बताया है कि नैशनल इलेक्ट्रॉनिक्स टोल कलेक्शन (NETC) गाइडलाइन्स के मुताबिक FASTag पेमेंट्स सिर्फ आधिकारिक व्यापारियों द्वारा पूरे किए जा सकते हैं और FASTag बिल्कुल सेफ है। उन्होंने साफ शब्दों में ट्विटर पर यह कहा है कि ये वायरल वीडियो फेक है और सिर्फ गलत जानकारी फैला रहा है।नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भी इस वीडियो को नकली बताया है।

क्या है फास्टैग का नियम

फास्टैग NETC ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है। NETC FASTag ट्रांजेक्शन सिर्फ रजिस्टर्ड मर्चेंट यानि टोल प्लाजा या पार्किंग प्लाजा ही कर सकते हैं। इन्हें एनपीसीआई पर उनकी जियो लोकेशन के हिसाब से रजिस्टर किया जाता है। यानि जिस जगह के लिए यह रजिस्टर है वहीं पर इसका प्रयोग हो सकेगा। कोई भी अनऑथराइज डिवाइस NETC फास्टैग ट्रांजेक्शन।