इस दुनिया में अजीबो गरीब हरकते करने वाले लोगो की कमी नहीं है। और यहाँ लोग ऐसी हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर खूब छा जाती है। एक ऐसी ही एक घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जहाँ एक बूढी दादी को अजीब लत है ,जिसे जानकर आपके पैरो तले जमीन खिसाब जाएगी। दरअसल उत्तरप्रदेश में रहने वाली कुसमावती देवी नाम की इस महिला का ऐसी लत है जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है ,आइये आप भी जानिए।
दरअसल उम्र के आखिरी पड़ाव पर होने के बावजूद कुसमावती देवी हर रोज करीब आधा किलो तक बालू खा जाती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ये बुजुर्ग महिला आज से नहीं बल्कि 18 साल की उम्र से ही ऐसा कर रही हैं। हैरानी की बात ये है कि इतने सालों से बिना किसी नुकसान के वो बालू को पचा भी रही हैं, जबकि डॉक्टर्स बालू के सेवन को खतरनाक मानते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक बालू से पेट संबंधी बीमारियां होने का खतरा रहता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ,जैसे ही कुसमावती देवी हर दिन नाश्ता करती हैं और खाना खाती हैं, उसके तुरंत बाद ही बालू का भी सेवन करती हैं। कुसमावती के मुताबिक जब वो 18 साल की थीं, तब एक बार उनका इलाज एक वैद्य ने किया था। उस दौरान वैद्य ने उन्हें कंडे की राख खाने के लिए कहा था। तब से उन्होंने राख खानी शुरू कर दी थी, लेकिन बाद में धीरे-धीरे राख खाने वाली बात बालू खाने की आदत में बदल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुसमावती देवी खुद बालू लेकर आती हैं। इसके बाद बालू को साफ पानी से धुल कर सूखा लेती हैं, फिर उसे खाती हैं। परिवार वाले उन्हें कई बार ऐसा करने से रोक चुके है लेकिन वह नहीं मानती।
अपनी बालू खाने की जिद्द के कुसमावती लोगो की बातों को नजरअंदाज कर रही है, उनका कहना है कि अगर वो बालू नहीं खाती हैं तो उन्हें नींद नहीं आती। उनकी इस अजीब आदत ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया है। फिलहाल कुसमावती एक पोल्ट्री फार्म चलाकर अपना गुजारा करती हैं। अब उनका कहना की वह जब तक ज़िंदा है तब तक उनकी आदत नहीं छूटेगी इसलिए वह अपनी इस आदत के साथ जियेंगे।