पेट्रोल के बढ़ते दामों की वजह से इस शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, जिससे हर महीने बचा रहा 10 हज़ार रूपए – Video Viral


इस वक्त यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है जिस वजह से कई देशों में महंगाई बढ़ गई है , भारत की बात करे तो यहाँ पर पेट्रोल की कीमतें आसमान छूती हुई दिख रही है , महाराष्ट्र , दिल्ली समेत बाकी कई राज्यों में पेट्रोल की कीमतें बढ़ गई है , औरंगाबाद में भी पेट्रोल की कीमत 110 रूपये प्रति लीटर हो गई है , सभी लोग पेट्रोल के बढ़ते दामों की वजह से परेशान है इसी बीच औरंगाबाद के रहने वाले एक शख्स ने पेट्रोल का खर्चा बचने के लिए गाड़ी को छोड़ एक घोड़े पर सवार होने का फैसला कर लिया |

घोड़े पर सवार हो कर ऑफिस जाता है शख्स 

हम जिस शख्स की बात कर रहे है उसका नाम शेख युसूफ है , वो औरंगाबाद के एक कॉलेज में लैब असिस्टेंट के रूप में काम करता है , उसने बताया की पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए उसने घोड़े पर सवार हो कर ऑफिस जाने का फैसला किया और तो और वो सिर्फ अपने ऑफिस ही नहीं बल्कि हर जगह अपने घोड़े पर सवार हो कर ही जाता है , इससे उसके पेट्रोल के पैसों की बचत होती है |

बढ़ते पेट्रोल के दामों को देखते हुए लिया फैसला 

शेख ने अपने घोड़े का नाम जिगर रखा है , उसका ये भी कहना है की सरकार को घोड़ो के लिए रोड पर एक अलग ट्रैक भी बना देना चाहिए क्यूंकि ट्रैफिक के बीच उसे काफी परेशानी होती है और तो और उसका ये भी कहना है की अगर सरकार पेट्रोल के दामों को बढ़ाती रहेगी तो किसी के पास और कोई ऑप्शन ही नहीं बचेगा और सबको घोड़े पर सवार हो कर ही हर जगह जाना पड़ेगा |

लोकडाउन में ख़रीदा था घोड़ा 

शेख ने बताया की उन्होंने ये घोड़ा lockdown के वक्त ख़रीदा था क्यूंकि उस वक्त कोरोना महामारी चल रही थी ,पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इस्तेमाल करना भी सेफ नहीं था और साथ ही पेट्रोल के दाम भी बढ़ गए थे इसलिए उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा था इसलिए उन्होंने सोचा की घोड़े पर सवार होकर जाना सबसे सही है , lockdown के बाद से अब तक वो अपने घोड़े जिगर पर सवार हो कर ही अब हर जगह जाते है |