कभी 50 रुपए के लिए अंबानी परिवार की शादी में राखी ने परोसा था खाना, आज जीती है आलीशान ज़िन्दगी


बॉलीवुड में इन्हे ड्रामा क्वीन के नाम से जाना जाता है और ये है इकलौती राखी सावंत। राखी सावंत बॉलीवुड में कई आइटम सांग्स कर चुकी है बता दे आज तक इनकी जगह कोई नहीं ले पाया है। वह जहाँ भी जाती है एंटरनटेन का तड़का लगा देते है। वह एंटरटेन करने के लिए अकेले ही काफी है। अक़सर अपने विवादित बयानों और हरक़तों के लिये सुर्खियां बटोरने वाली राखी सावंत इन दिनों बिग बॉस हाउस में घर के सदस्यों और शो के होस्ट सलमान ख़ान की फ़ेवरेट बनी हुई हैं.आज हम उनसे जुडी कुछ बातें आपके सामने रखने जा रहे है आइये जानिए।

राखी सावंत को सभी ड्रामा क्वीन के नाम से जानते है वह किसी भी किरदार में आसानी से ढल जाती है। बता दे राखी सावंत की ये जर्नी बेहद मुश्किल भरी रही है उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के खूब पापड़ बेले है। बता दे आज उन्होंने बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है जिसकी वजह वह खुद है और कोई नहीं। आपको ये जानकर हैरान होंगे कि राखी सावंत का असली नाम नीरू भेड़ा है. अभिनय की दुनिया में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदला था.

बता दे राखी सावंत भले ही आज दुनिया में फेमस हो वह ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाती है लेकिन उनका यहाँ तक का सफर आसान नहीं रहा उन्होंने बेहद मुश्किल भरे पड़ाव से हासिल किया है 10 साल की उम्र में राखी सावंत अनिल और टीना अंबानी की शादी में 50 रुपये में खाना सर्व करने पर मजबूर थीं.लेकिन आज वह करोड़ो की मालिक है और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आती है।

 

आज जैसा राखी का रुतबा है वैसा देख कर लगता है वह बेहद खुले मानसिक विचारो वाले परिवार से आती होंगी लेकिन ऐसा नहीं है वह जिस परिवार से बिलोंग करती है वहाँ पुरुषो से महिलाये आंख मिलकर बात नहीं करते राखी के पिता एक कांस्टेबल और मां किसी अस्पताल में चौकीदार थीं. ग़रीबी के कारण उन्होंने कम उम्र से काम करना शुरू किया.लेकिन उन्होंने बहुत स्ट्रगल कर के ये मुकाम हासिल किया है।

बता दे आज के समय में राखी ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि मराठी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्मों में अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. राखी को बचपन से ही डांस करने का शौंक था जिसके बाद उन्होंने अपना करियर इसमें बनाया हालाँकि उनका परिवार इसके खिलाफ था कई बार वो डांस की वजह से मार भी खाईं. यहां तक कि एक बार राखी के चाचा ने उनके बाल काट दिये. ताकि वो डांडिया फ़ंक्शन में न जा पाये. तमाम विरोध के बाद भी राखी सावंत नहीं हारी और घर छोड़ कर अपने सपने पूरा करने के लिए भाग आयी  |