बॉलीवुड में अक्षय कुमार का नाम का सिक्का चलता है भले ही वह उम्र के बड़े हो चुके हो लेकिन आज भी उनकी फिल्में खूब चलती है और दर्शको को पसंद आती है। अक्षय बॉलीवुड के टॉप क्लास हीरो में से एक है। वह फिल्मो के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहते है। अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन एक्टर्स की लिस्ट में आते है जिनकी साल की सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज़ होती है और साथ में वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बने रहते है।
हमेशा से ही अक्षय कुमार को अपने काम के लिए सीरियस ही देखा है वह सुबह जल्दी उठने में विश्वास रखते है साथ में वह जॉगिंग एक्सरसाइज सब एक साथ करते है। बता दें अक्षय के परिवार मे वो, उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और दो बच्चे आरव और बेटी नितारा है.वह अपने बच्चो को पूरा समय देते है और कहीं भी घूमने के लिए फैमिली के साथ ही जाते है। अक्षय भले ही दुनिया की नज़रों मे एक बड़े स्टार है लेकिन वो अपने परिवार के साथ एक आम आदमी की तरह ज़िन्दगी गु**रना पसंद करते हैं.
इतना ही नाह पत्नी ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में बताया था की उनके बच्चों की परवरिश एक साधारण परिवार जैसी हो, जिससे उनको पैसों की अहमियत पता चले. और वो ज़िन्दगी को अच्छी तरह समझ सकें. इसी कारण अक्षय ज्यादातर प्लेन में इकॉनोमी क्लास में सफर करते नज़र आते हैं.बता दें ब्लैक बेल्ट मे चेम्पियन आरव ने ब्लैक बेल्ट जीतने पर पहेली बार बिज़नेस क्लास मे सफर किया था जिसके बाद अक्षय ने आरव से कहा था कि कुछ भी पाने के लिए आपको मेहनत करनी ही पड़ती है उसके सिवा और कोई तरीका या और कोई शार्टकट नहीं होता है.
वहीं अगर बात करें अक्षय की बेटी नितारा की तो उन्हें छोटी सी उमर में किताबें पढ़ने का बहुत शौक है उन्होंने रामायण से लेकर कई किताबें पड़ रखी है और वो काफी क्रिएटिव दिमाग की हैं. इसलिए अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना उनको हर तरह की छूट देती है जिससे उनका दिमाग और भी ज्यादा क्रिएटिव बन सके.अक्षय कुमार एक अच्छे हीरो के साथ-साथ अच्छे पिता और पति भी है।