वैसे तो प्यार करने और प्यार दिखाने का कोई समय नहीं होता, लेकिन कपल्स वैलेंटाइन वीक को काफी खास मानते हैं और इस वीक के हर दिन को काफी अच्छी तरह से सेलिब्रेट करते है। कई ऐसे हसबैंड-वाइफ भी हैं, जो पहले रिलेशनशिप में रहते हैं और फिर लव-मैरिज कर लेते है। लगभग 1 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और उसके बाद शादी की थी।दोनों की शादी की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ भी हुई थी।
PM मोदी ने किए सवाल
इस कपल में हसबैंड IAS अधिकारी हैं और वाइफ IPS ऑफिसर हैं और वे देश के 2 अलग-अलग राज्यों में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद की सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात की , जहां पीएम ने पुलिसिंग में सुधार के अलावा इसे और बेहतर बनाने की दिशा में अफसरों से उनके अनुभव और सुझाव भी लिए। इसके अलावा मोदी ने इन अफसरों को कुछ टिप्स भी दिए। इस दौरान उन्होंने पंजाब की रहने वालीं IPS डॉ. नवजोत सिमी से बात की और कहा कि आप तो दूसरी फील्ड में जाने वाली थीं, फिर कैसे इस फील्ड में आ गईं।
735वी रैंक की थी हासिल
दरअसल, पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली IPS नवजोत सिमी का जन्म 21 दिसम्बर 1987 को हुआ है। वह बिहार कैडर से साल 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने देश के सबसे बड़े एक्जाम को क्लियर करते हुए 735वीं रैंक हासिल की थी। आपको बता दें डॉक्टर नवजोत सिमी डेंटिस्ट की पढ़ाई पूरी करने के बाद UPSC में सफलता हासिल करती हैं। इनका बचपन से ही सपना था IPS ऑफिसर बनने का और उन्होंने इसे पूरा करने के लिए कठिन मेहनत की फिर अपना सपना पूरा भी कर लिया। नवजोत सोशल मीडिया पर अपनी अक्सर फोटो शेयर करती रहती हैं जिसमें वह ज्यादातर अपने पति के साथ होती हैं।
मैं डेंटिस्ट बनना चाहती थी सिमी
सिमी IPS बनने के एक साल पहले यानि 2016 में पंजाब सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी, क्योंकि उनका लक्षय आईपीएस अफसर बनना था। इसके लिए सिमी ने यूपीएससी की तैयारी की और इंटरव्यू तक पहुंची, लेकिन उसे पास नहीं कर पाईं। हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दूसरी बार फिर प्रयास किया और 735वीं रैंक हासिल करते आईपीएस अफसर बन गईं।बता दें कि सिमी बचपन से ही आईपीएस नहीं बनना चाहती थीं। पीएम मोदी ने भी उनसे बातचीत के दौरन कहा कि आप तो डेंटिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन दुश्मनों के दांत खट्टे करने काम कैसे चुना? पीएम का जबाव देते हुए सिमी बोलीं कि वह इस फील्ड में रहकर अच्छे से दोनों सेवा कर पाएंगी।
पति है IAS अधिकारी
इनके पति भी एक IAS अधिकारी हैं जिनका नाम तुषार सिंगला है। उनकी गिनती भी देश के गिने-चुने अधिकारियों में होती है। वर्ल्ड 2022 के वैलेंटाइन डे पर इन दोनों की शादी हुई थी।खास बात तो ये है कि इनकी शादी भी देश भर में चर्चा का विषय रही थी। 2020 में वैलेंटाइन की दिन वहीं पर मौजूद IAS तुषार सिंगला के साथ शादी कर ली। जानकारी के लिए आपको बता दें कि तुषार सिंगला पंजाब के रहने वाले हैं और 2015 बैच के IAS अफसर हैं।