देश के रक्षक रहे जाने वाले सैनिकों के 4 साल के रिटायरमेंट को लेकर किए गए केन्द्र सरकार के फैसले से युवा वर्ग काफी नाराज है। युवाओं की नाराजी इस हद तक पहुंच चुकी है कि वो हिंसा पर उतर आए हैं। देश में हिं** का सबसे बड़ा आलम बिहार में देखा गया है। इस बीच सैनिकों के 4 साल के रिटारमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के द्वारा गाया गया गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोगों की तरफ से जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
PM मोदी को चाचा बोलते हुए व्यंग्य किया
प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए गाए गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। रौनक के वीडियो को महज कुछ दिन में लाखों में व्यूज मिल गए हैं। देश में ज्वलंत मुद्दा अग्निपथ के बीच गाए गाने की लोग सोशल मीडिया पर जमकर सराहना कर रहे है। गाने को लोग भी अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे। वायरल गाना भोजपुरी भाषा में गया गया है। गाने के अनुसार रौनक रतन ने प्रधानमंत्री मोदी जी को चाचा शब्द से संबोधित करते हुए हास्य और व्यंग किया गई।
वायरल गाना भोजपुरी भाषा में गया गया है
गाने के बोल अनुसार नौकरी का अवधि घटाए जाने से सबसे ज्यादा पर प्रभाव नौकरी के नाम पर दूल्हा बनाने वाले लड़को को होगा। चार साल के अवधि में उन्हें कोई उनका अपना कोई इमेज नही बचा जाएगा और उन्हें न अच्छी लड़की मिलेगी न दहेज के अच्छा रकम मिलेगा। पूर्णकालिक नौकरी के नाम पर लड़की और रक़म दोनो मिलते रहे है।नौकरी वाले लड़को का इमेज और धाक कुछ और होता था लेकिन अग्निपथ योजना के बाद सब पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा।
वीडियो पर लोगों की आ रहीं प्रतिक्रियाएं
देश में ज्वलंत मुद्दा अग्निपथ के बीच गाए इस गए गाने को लोग सोशल मीडिया पर जमकर सराहना कर रहे है, गाना भी लोग अलग अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे है। इस गाने पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी सामने आ रहे हैं।पांचवी कक्षा में पढ़ने वाला रौशन के पहले में भी कई गाने वायरल हो चुके हैं। कोरोना के समय वायरल हुआ पहला गीत स्कूल खुलते ही चले आते हो कोरोना को इंटरनेट पर जमकर तारीफ मिली थी। अब उन्होंने अग्निवीरों पर इस गाने को बनाकर एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। आपकी इस गाने को लेकर क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।