शक्ल अच्छी पर अपनी घटिया एक्टिंग से फ्लॉप फिल्मे देते है ये स्टार्स, ज्यादातर तो नेपोकिड्स ने मचाई है तबाही


एक सफल फिल्म में अभिनेता सबसे बड़ा योगदान देते हैं। अगर अभिनेता खराब प्रदर्शन करते हैं, तो यह पूरी फिल्म को बर्बाद कर सकता है। फिर बात करने का कोई मतलब नहीं रहेगा कि कहानी अच्छी है या डायरेक्शन अच्छी है या नहीं। बॉलीवुड में भी कई ऐसी फिल्में हैं जो ज्यादातर खराब अभिनय से बर्बाद हो जाती हैं। इसलिए आज हम आपके सामने उन फिल्मों की लिस्ट तैयार की जिन्हें खराब एक्टिंग की वजह से फ्लॉप होना पड़ा हालाकि इन फिल्मों की कहानी देखने लायक थी। लेकिन बुरे अभिनय की वजह से यह फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई।

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी बेहतरीन स्क्रिप्ट वाली फिल्मों को अपनी खराब एक्टिंग से क्या खूब खराब किया है ये तो आप जानते ही होगे। हाफ गर्लफ्रेंड से लेकर पानीपत तक इनकी फ्लॉप फिल्मों के किस्से बहुत ही ज्यादा मशहूर है।

वरूण धवन

इस लिस्ट में हम वरुण धवन को कैसे भुल सकते है? गोविंदा जैसे कलाकार की फिल्मों का रीमेक करने वाले वरुण धवन वो नाम कभी हासिल नहीं कर पाए लेकिन हां उन्हे ओवरएक्टिंग का स्टार कहना गलत नही होगा। वरुण धवन ने अपने फिल्मी करियर में लगभग हर फिल्म में भर भर के ओवरएक्टिंग की हुई है। उनकी लगभग हर फिल्म में इतनी ओवरएक्टिंग देखकर हर कोई माथा पीटने को मजबूर हो जाता है। कुली न 1 भी इसी वजह से इतनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।

टाइगर श्रॉफ

 

अपनी बॉडी और स्टंट के दम पर थोड़े बहुत चल रहे है टाइगर श्रॉफ। टाइगर श्रॉफ आज तक एक भी हिट फिल्म देने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। भले ही इन्होंने बाघी फ्रेंचाइजी पर कब्जा जमाया हुआ है लेकिन इस फ्रेंचाइजी की एक भी फिल्म तारीफ तक के काबिल नही थी। इसके अलावा अभी हाल ही में आई इनकी फिल्म हीरोपंती 2 भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

सोनाक्षी सिन्हा

भले ही सोनाक्षी सिन्हा ने बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम किया हो लेकिन वो भी फिल्मी बिगड़ने ने gini जाती है। सोनाक्षी सिन्हा का फिल्मी करियर सिर्फ दबंग सीरीज की वजह से ही चल रहा है। इन्होंने भले ही आर राजकुमार और सन ऑफ़ सरदार जैसी फिल्मों में काम किया हो, लेकिन अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से इन्हें हमेशा ट्रोल होना पड़ा।

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम एक टाइम पर अच्छे खासे फिल्मे दिया करते थे, एक समय था जब जॉन अब्राहम ने रॉकी हैंडसम, मद्रास कैफे और धूम जैसी फिल्में देकर खूब लोकप्रियता हासिल की थी। लेकिन अब जॉन का सिक्का बॉलीवुड में नही चल पा रहा है। फिल्म अटैक और सत्यमेव जयते 2 में उनकी एक्टिंग ने फिल्म को पिटने पर मजबूर कर दिया था।

सलमान खान

भाईजान को कौन नहीं जानता? ये है ही इतने मशहूर एक टाइम पर सिर्फ सलमान खान के नाम से फिल्मे चल जाया करते थी लेकिन आज सामान खान को तो बॉक्स ऑफिस का फ्लॉप किंग कहा जाने लगा है। दबंग 3 से लेकर अंतिम तक इनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही साबित हुई है। इन दोनो फिल्मों के अलावाा इनकी राधे फिल्म भी सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। उनकी एक और फिल्म कभी ईद कभी दिवाली भी रिलीज होने को तैयार है।

अक्षय कुमार

सबसे ज्यादा फिल्मे करने वाले और हिट देने वाले अभिनेताओं ने अक्षय कुमार का नाम शामिल हुआ करता था लेकिन फिर अक्षय कुमार ने देशभक्ति वाली फिल्में बनाकर लोगों का खूब ध्यान अपनी तरफ खींचा। लेकिन उनका यह पैंतरा बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम नहीं कर रहा है। इनकी हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई पृथ्वीराज फिल्म इसी बात का सबूत है। पृथ्वीराज से पहले इनकी बच्चन पांडे,मिशन मंगल जैसी फिल्में फ्लॉप साबित हो चुकी है।