सोनम गुप्ता से लेकर कुसुम के प्रेमी तक, ये भारतीय नोटों ने मचाई थी इंटरनेट में तबाही


भारतीय नोट पर “सोनम गुप्ता बेवफा है” लिखा हुआ आपने भी पढ़ा होगा| यह नोट सामने आने के बाद खूब वायरल हुआ था लेकिन अब एक और नोट सामने आ रहा है, जिसे देख कर आपकी हसीं नहीं रुक पाएगी| भारतीय रूपये कुछ खरीदने-बेचने के अलावा और भी चीज़ों में काम आते है| कुछ लोग अपना मैसेज लिख कर उसे दूसरों तक पहुंचाते है  शुरुआत इसकी “सोनम गुप्ता बेवफा है” से हुई लेकिन मेसैज भेजने वाले को यह फर्क नहीं पड़ता की दिया हुआ मैसेज टारगेट इंसान तक पहुंचेगा या नहीं|

नोटों पर लिखे मैसेज

कुछ अपनी भड़ास निकल लेते है इनकी सारी कलाकारी नोटों पर ही निकलती है| यदि यह नोट किसी बेचारे के पास आ भी जाए तो उसे इस्तेमाल करते हुए भी वह कई बार सोचेगा| एक और चीज़ गौर करने की है, इन सबकी भड़ास किसी बड़े नोट पर नहीं बेचारे 10 के नोट पर ही निकलती है| ये 10 का नोट अब जाए तो जाए कहाँ|

नोट पर लिखा, भगा ले जाने का मैसेज

एक ट्विटर यूज़र अपने अकाउंट पर एक 10 रूपये के नोट की फोटो पोस्ट करते हुए लिखता है ” ट्विटर अपनी ताकत दिखाओ, 26 अप्रैल के पहले कुसुम का ये मैसेज विशाल तक पहुँचाना है, दो प्यार करनेवालों को मिलाना है, प्लीज आप सब विशाल को यह टैग कीजिए” दरसअल इस नोट पर एक लड़की ने मैसेज लिखा है ” विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है| मुझे भगा के ले जाना| I LOVE YOU, तुम्हारी कुसुम” अब जून का महीना चल रहा है, शायद कुसुम की शादी भी हो चुकी होगी, आखिर किसे पता विशाल तक यह मैसेज पंहुचा भी या नहीं|

कुसुम को मिले कई विशाल

इस नोट के वायरल होने के बाद हर विशाल सामने आ गया| एक व्यक्ति अपने 10 के नोट अपर लिखता है “कुसुम मुझे तुम्हारा मैसेज मिल गया है| मैं तुम्हे लेने आऊंगा| I LOVE YOU- तुम्हारा विशाल|”

विशाल था बिजी

एक अन्य विशाल 10 रूपये के नोट पर अपना मैसेज लिखता है| ” यार कुसुम मैं गांव में गेहूं काटने में बिजी था| 26 को आऊंगा तैयार रहना| I LOVE YOU- विशाल|”

कुसुम की दिखी नाराज़गी

अब हमने तो कहा ही था, अप्रैल का यह मैसेज है और अब जून चल रहा है, अब कुसुम का उसका विशाल मिला या नहीं? अब आप यह 10 रूपये का भी नोट देख लीजिए , जिस पर कुसुम ने लिखा है ” विशाल तुम नहीं आये, मेरी शादी हो गई| लेकिन में हमेशा तुम्हारी रहूंगी- कुसुम| ”

अब ये किसके लिए है ?

अब लोग आधी अधूरी बातें लिखेंगे तो हम कैसे जान पाएंगे कि ये मैसेज किसी लड़के के लिए है या किसी लड़की के लिए या फिर नाम क्या है| इस 10 रूपये के नोट पर केवल “I MISS YOU” लिखा है, कम से कम यह जनाब ये तो बता देते की किसे ?

सोनम गुप्ता ने दिया जवाब

आखिर सोनम गुप्ता भी सामने आई और सबको बताया” मैं नहीं बेवफा, में नहीं बेवफा, तुम्हारी और सिर्फ तुम्हरी, सोनम गुप्ता|”

और कितनी सोनम ?

अब न जाने कौनसी सोनम के लिए यह मैसेज था| इसलिए सभी सोनम ने अपनी मजबूरियां बता दी| एक सोनम 10 रूपये के नोट पर लिखती है ” में बेवफा नहीं हूं| मेरी कुछ मजबूरियां है| – सोनम गुप्ता”