हम अक्सर Bollywood सितारों को Hollywood फिल्मों में काम करते देखते हैं। प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण और इरफान खान से लेकर अनिल कपूर तक बॉलीवुड के कई सितारों ने हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। हॉलीवुड की हिट फिल्में हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करती हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड का हर अभिनेता कम से कम एक बार हॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहता है। अब इस कड़ी में आलिया भट्ट का नाम भी जुड़ गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हॉलीवुड के कई सितारे बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं।जी हाँ, आज हम आपके लिए बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके सितारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, भले ही वह छोटा सा रोल ही क्यों न हो, इसके साथ ही उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम कर खूब सुर्खियां भी बटोरी।
सिल्वेस्टर स्टेलोन
हॉलीवुड में रॉकी, क्रीड, रैंबो जैसी बेहतरीन फिल्में कर चुके अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलोन ने भी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। सिल्वेस्टर ने फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में सिल्वेस्टर स्टेलोन ने करीना कपूर को गुंडों से बचाने के लिए शानदार एंट्री कर दर्शकों को चौंका दिया था।
स्नूप डॉग
जाने-माने सिंगर और एक्टर स्नूप डॉग अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सिंह इज किंग’ का हिस्सा रह चुके हैं। सिंह इज किंग गाने में उन्होंने अपनी आवाज का जादू भी चलाया है.
विल स्मिथ
हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और मेन इन ब्लैक फेम विल स्मिथ ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में कैमियो रोल किया था। इसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ ये जवानी गाने में नजर आए थे। इससे पहले भी वह कुछ फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।
पॉल ब्लैकथॉर्न
फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ के अभिनेता पॉल ब्लैकथॉर्न हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बस गए हैं फिल्म में उनके किरदार कैप्टन रसेल की सभी ने सराहना की है।
टाटा यंग
20वीं सदी की शुरुआत में फिल्म धूम के गाने धूम मचाले ने बवाल मचा दिया था इस गाने में थाईलैंड की सिंगर टाटा यंग नजर आईं, जिनकी बोल्डनेस ने सभी के होश उड़ा दिए.
क्लाइव स्टैंडन
हॉलीवुड में कई लोकप्रिय टीवी शो में नजर आ चुके क्लाइव स्टैंडन ने साल 2007 में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ में चार्ली ब्राउन की भूमिका निभाई थी। उन्हें कैटरीना कैफ के बॉयफ्रेंड के रूप में खूब पसंद किया गया था। इससे पहले वे वाइकिंग्स, टेकन, एवरेस्ट, वॉल्ट और रॉबिन हुड जैसी फिल्मों से काफी मशहूर हो चुके हैं।
गॉर्डन लियू
गॉर्डन लियू मेन अक्षय कुमार की फिल्म ‘चांदनी चौक टू चाइना’ में खलनायक के रूप में नजर आए थे। उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा।
एकॉन
एकॉन और उनके गाने क्रिमिनल को कौन भूल सकता है? एकॉन शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म रा वन में नजर आए थे। उन्होंने क्रिमिनल गाने को भी अपनी आवाज दी है।
क्रिस्टोफर बी डंकन
क्रिस्टोफर बी डंकन ‘द फैमिली मैन’, ‘अमेरिकन सोल’ जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। डंकन ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में राष्ट्रपति बराक ओबामा की भूमिका निभाई थी।