यहाँ जाने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इन चहिते स्टार्स के असली नाम, जिनसे थे आप आजतक अनजान।


बॉलीवुड में कई ऐसे चेहरे है जिनका कोई पहले से गॉड फादर नहीं था उन्होंने खुद की मेहनत और जज्बे के बलबूते से बॉलीवुड में अपना नाम कमाया। लेकिन अक्सर कहा जाता है अगर सिनेमा जगत में अपना नाम बनाना है तो आपको मेहनत के साथ अच्छी किस्मत भी साथ लानी होगी। क्यूंकि अगर किस्मत अच्छी होगी तो कम मेहनत में आप बुलंदियां भी छू सकते है जी हाँ बॉलीवुड में कई ऐसे चेहरे है जिन्होंने स्टार बनने के लिए अपना असली नाम बदल दिया जी हाँ आज हम ऐसे ही साउथ के कुछ सुपरस्टार के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने अपना असली नाम बदल कर रख दिया दूसरा नाम। आइये जानिए।

साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा रानी चटर्जी है। इन्होने कई साउथ की फिल्मो में काम कर के अपना नाम कमा लिया है लेकिन क्या आप जानते है  कि रानी मुस्लिम धर्म से संबंध रखती हैं और उनका असली नाम साहिबा शेख हैं. बताया जाता हैं कि फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ के दौरान मेकर्स ने उन्हें रानी चटर्जी नाम दिया था.

हमारी इस लिस्ट में साउथ इंडस्ट्री का सबसे बड़े नाम है जी हाँ इन्होने लगभग कई हिट फिल्मो में काम किया है। जी हाँ हम जिस अभिनेता की बात कर रहे है वह भोजपुरी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव था. अभिनेता ने ‘द कपिल शर्मा’ शो में खुद अपने नाम के सच्चाई बताई थी.

अब हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे है वह सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी चैनल के टीवी जगत का भी जाना-माना नाम है। दरअसल यहाँ हम मोनालिसा की बात कर रहे है अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से फैन्स का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्मों में आने के बाद अंतरा के चाचा ने उन्हें मोनालिसा नाम दिया था.

भोजपुरी सिनेमा जगत का सबसे चर्चित चेहरा और फेन्स के सबसे पसंदीदा स्टार निरहुआ। दरअसल इनके फेन्स इन्हे अधिकतम जुबली कुमार के नाम से जानते है लेकिन क्या आप जानते है कि  फिल्मों में सफलता के बाद राजनीती में एंट्री करने वाले अभिनेता और सिंगर निरहुआ का असली नाम दिनेशलाल यादव हैं. दरअसल उन्हें निरहुआ नाम उनकी एक हिट एल्बम से मिला था.

अब हम जिस चहिते एक्टर की बात करने जा रहे है वह राजनीती व् भोजपुरी फिल्मो में सबसे मशहूर सितारा है। दरअसल इन्हे भोजपुरी जगत का अमिताभ बच्चन कहा जाता है। बता दे  रवि किशन वर्तमान में गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. बेहद कम लोगों को पता होगा की, इस दिग्गज का असली नाम रविन्द्र श्यामनारायण शुक्ला हैं. फिल्मों में एंट्री करने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर रवि किशन कर लिया था.