ये है साल 2021 की सुपर फ्लॉप फिल्मे जिन्हे दर्शको ने नहीं दिया बिलकुल भी भाव


बॉलीवुड में फिल्मे आने जाने का सिलसिला बना रहता है यहाँ साल की कई फिल्मे रिलीज़ होती है कुछ हिट होती है कुछ सुपरहिट तो कुछ फ्लॉप होती है। कई फिल्मो के कंटेंट इतने बोरिंग होते है की पूरी फिल्म देखने के लिए भी इंसान को हिम्मत चाहिए ऐसी फिल्मे रेटिंग में भीऔंधे मुंह गिर जाती है। आज हम आपको ऐसी ही कई फिल्मो से रूबरू कराने जा रहे है जिन्होंने 2021 में रिलीज़ होने के बाद कुछ ज्यादा कमाल न दिखाया ऐसी फिल्मो की राशन दो से ज्यादा नहीं रही।

हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हमारे देश की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित फिल्म है दरअसल इस फिल्म में साइना की भूमिका परिणीति चोपड़ा ने निभाई थी लेकिन उनकी ये मूवी ज्यादा नहीं चली और बॉक्सऑफिस पर पिट गईं ,वहीं आईएमडीबी की रेटिंग में भी इसका जलवा नहीं चला और इसको आईएमडीबी ने सिर्फ 4.3 रेटिंग दी है.

हंगामा-2 इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी उतना इस फिल्म ने कमाया नहीं न ही ज्यादा जलवा दिखा पायी। जानकारी के लिए बता दे ,आईएमडीबी रेटिंग के हिसाब से यह फिल्म काफी फ्लॉप है और इस फिल्म को आईएमडीबी के द्वारा 3.1 रेटिंग दी गई है. जो कि काफी खराब रेटिंग मानी जाती है. बता दें, इस फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी और मीजान जाफरी जैसे कलाकार नजर आए थे.

दरअसल फिल्म में रानी मुख़र्जी ने अपना कई सालो बाद कमबैक किया था लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म फ्लॉप रही दर्शको का मनोरंजन नहीं कर पायी। इसका पहला भाग दर्शको को खूब पसंद आया था जबकि दूसरे से भी बहुत उम्मीद थी पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस फिल्म में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी, शरवरी वाघ, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार दिखाई दिए. वहीं आईएमडीबी ने इस फिल्म को 3.6 रेटिंग दी है.

सलमान की इस फिल्म से फैंस को बड़ी उम्मीद थी लेकिन फिल्म लोगों को बहुत बकवास लगी. IMDB ने तो फिल्म को ज़रा भी भाव नहीं दिया. IMDB ने राधे को महज 1.8 रेटिंग दी है. फिल्म इस साल ओटीटी पर ईद के मौके पर आई थी.लेकिन ज्यादा जलवा नहीं बिखेर पायी जिसकी वजह से लोगो ने यह फिल्म आधी बीच में ही देखना छोड़ दी थी। फिल्म का कंटेंट ज्यादा पसंद नहीं आया था।