बॉलीवुड दबंग खान यानि सलमान खान की फैन फॉलोविंग की बात करे तो केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। सलमान खान का नाम ही काफी है लोग उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैंगौरतलब है कि सलमान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में भी दी है। ऐसे में आज भी सलमान खान का जलवा बरकरार है और हर कोई उनके साथ काम करने की इच्छा रखता है।लेकिन आज भी बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां है जो सलमान खान के साथ काम करने को तैयार नहीं है।
जैसा की हर कोई सलमान खान के साथ काम करना पसंद करता है लेकिन ये बात बेहद कम लोग जानते है कि कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी है जो सलमान खान के साथ काम नहीं करती और ना ही करना चाहती है,अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत के पास फिल्मों की भरमार है। उन्होंने इंडस्ट्री में कई अभिनेताओं के साथ काम किया है लेकिन कंगना रनौत कभी भी सलमान खान के साथ नजर नहीं आई।
भले ही अमृता राव ने बॉलीवुड में कम फिल्मो में काम किया हो लेकिन उनकीमूवीज दर्शको को बेहद पसंद आती है। एक रिपोर्ट की मानें तो अमृता राव को फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान की बहन का किरदार ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया जिसके बाद यह किरदार अभिनेत्री स्वरा भास्कर की झोली में जा गिरा।जिसके बाद से कहा जाता है कि वह सलमान खान के साथ काम करने को कतराती है।
बता दें, ट्विंकल खन्ना और सलमान खान ने साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ में काम किया था। इस दौरान यह फिल्म सुपरहिट रही थी और लोगों को इनकी जोड़ी भी पसंद आई थी। लेकिन बाद में ट्विंकल खन्ना ने सलमान खान के साथ काम करने से इंकार कर दिया था।ट्विंकल खन्ना कई सालो तक बॉलीवुड पर राज किया है लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मो से दूरी बना ली है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी सलमान खान के साथ काम नहीं किया। कहा जाता है कि सलमान खान ने दीपिका पादुकोण को लॉन्च करने के लिए सोचा था, लेकिन उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया और सलमान खान के साथ काम करने से इंकार कर दिया था।और अभी तक दीपिका ने कोई भी ऐसी फिल्म में काम नहीं किया जिसमे सलमान खान लीड रोल में हो।
बता दें, सोनाली बेंद्रे ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘हम साथ साथ है’ में काम किया था और इस फिल्म के माध्यम से यह जोड़ी काफी पॉपुलर भी हुई थी। लेकिन इसी फिल्म के बाद सलमान खान काला हिरण केस में फंस गए थे। इसके बाद सोनाली बेंद्रे ने सलमान खान संग काम करने से किनारा कर लिया और वह कभी भी सलमान खान के साथ नजर नहीं आयी।