भारत में सबसे कठिन परीक्षा UPSC की होती है हर साल कई लोग इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करते है , कोचिंग जाते है और फिर परीक्षा देते है कई लोग परीक्षा पास कर लेते है और एक सफल आईएएस अफसर बन जाते है पर कुछ लोगों का सपना पूरा नहीं हो पता है , पर आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपनी शादी के बाद यूपीएससी की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की और सफल हुई |
राजस्थान की रहने वाली है अनुकृति
राजस्थान के जयपुर में रहने वाली अनुकृति शर्मा ने शादी के बाद UPSC की परीक्षा दी और उसमे सफल हुई , अनुकृति के पिता एक govt अफसर थे और उनकी माँ भी कॉलेज में शिक्षिका रह चुकी है पर अनुकृति ने कभी भी एक सिविल सर्वेंट बनने का नहीं सोचा , वो अपनी ज़िंदगी में कुछ अलग करना चाहती थी , उन्होंने जयपुर के एक निजी स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की और इसके बाद कोलकाता के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की |
शादी के बाद किया UPSC देने का फैसला
ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद अनुकृति पीएचडी करने के लिए अमेरिका चली गई और जब वो वापस आई तो उनकी शादी हो गई , शादी के बाद वो परिवार सँभालने में व्यस्त हो गई पर शादी करने के बाद उनके मन में विचार आया की उन्हें भी UPSC की परीक्षा देनी चाहिए , उन्होंने तैयारी करना शुरू कर दिया पर उनके लिए तैयारी करना आसान नहीं था क्यूंकि वो एक साइंस स्टूडेंट थी और उन्हें पोलिटिकल और हिस्ट्री के बारे में ज़्यादा knowledge नहीं थी |
आखरी एटेम्पट में हुई सफलता हासिल
कोचिंग भी उनके घर से काफी दूर थी और उन्हें घर भी संभालना था इसलिए उनके लिए तैयारी करना काफी मुश्किल था, पर उन्होंने हार नहीं मानी और पूरी मेहनत से इंटरनेट के सहारे अपनी तैयारी की , उन्होंने पहले जितने भी एटेम्पट दिए हर एटेम्पट के बाद उनके अंक बढ़ते ही दीखते है , 2017 में अपने चौथे एटेम्पट में उन्होंने परीक्षा पास की और 355 रैंक प्राप्त की इसके बाद एक साल कड़ी मेहनत के बाद 2019 में उन्होंने अपना आखरी एटेम्पट दिया और 138 रैंक के साथ परीक्षा पास करी और एक सफल आईएएस बनी |